ग्वालियर-बैंगलोर हवाई सेवा का शुभारंभ
ग्वालियर-बैंगलोर हवाई सेवा का शुभारंभSocial Media

नई दिल्ली से वर्चुअली ग्वालियर-बेंगलुरू व ग्वालियर-दिल्ली-अयोध्या विमान सेवा का शुभारंभ

मध्यप्रदेश: सीएम मोहन यादव ने कहा-आज ग्वालियर से देश की सिलिकॉन वैली सिटी बेंगलुरू तक नवीन हवाई सेवा शुभारंभ, यह हमारे सौभाग्य की बात है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • नव वर्ष में ग्वालियर को मिली एक और ऐतिहासिक सौगात

  • ग्वालियर- बैंगलोर हवाई सेवा का शुभारंभ

  • सीएम, चित्रकूट से VD के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

मध्यप्रदेश। नव वर्ष में ग्वालियर को मिली एक और ऐतिहासिक सौगात, आज नई दिल्ली से वर्चुअली ग्वालियर-बेंगलुरू और ग्वालियर- दिल्ली-अयोध्या विमान सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, चित्रकूट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- आज ग्वालियर से देश की सिलिकॉन वैली सिटी बेंगलुरू तक नवीन हवाई सेवा शुभारंभ, यह हमारे सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत लगातार हवाई सेवाओं के क्षेत्र में नित नई उड़ान भर रहा है। "प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पहले से बने हैं, अब हमारा प्रयास है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से छोटी-छोटी हवाई पट्टियों का भी विकास किया जाए। एयर एंबुलेंस की सुविधा भी हर एक जिले तक पहुंचे इसके लिए भी हम प्रयासरत हैं"

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा-

वही, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि, विमानन अवसंरचना और सेवा के निरंतर विकास के क्रम में पहले से परिचालित हो रही विमान सेवा के अतिरिक्त आज ग्वालियर से बेंगलुरु तथा ग्वालियर से दिल्ली और अयोध्या के बीच नवीन हवाई सेवाओं का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ।

सिंधिया बोले- ये उड़ानें, ग्वालियर को न केवल देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु और राजनीतिक राजधानी दिल्ली से जोड़ेंगी बल्कि आध्यात्मिक केंद्र अयोध्या के और करीब ले आएंगी। इससे स्थानीय व्‍यवसाय, वाणिज्‍य एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही अर्थव्यवस्था को भी एक नई शक्ति मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com