शिवलिंग निर्माण
शिवलिंग निर्माण Social Media

आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतियावासियों के साथ शिवलिंग निर्माण का लिया पुण्य लाभ

दतिया, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पवित्र आयोजन में शिवमय दतियावासियों के साथ मिलकर शिवलिंग निर्माण का पुण्य लाभ लिया।

दतिया, मध्यप्रदेश। आज अपने गृह जिले (दतिया) पहुंचकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पीतांबरा माई के दर्शन किये और पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया ओर कहा- मां से प्रार्थना है कि वे सभी देशवासियों पर अपनी कृपादृष्टि सदैव बनाए रखें।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- ॐ नमः शिवाय। दतिया में आज सुबह भगवान शिव की पूजा-आराधना की। भोलेनाथ से सभी पर अपनी कृपादृष्टि सदैव बनाए रखने और जगत के कल्याण की कामना की।

शिवलिंग निर्माण :

बता दें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पवित्र आयोजन में शिवमय दतियावासियों के साथ शिवलिंग निर्माण का पुण्य लाभ लिया और ट्वीट कर लिखा-नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय,भस्माङ्गरागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय,तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।

बता दें, कल गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि श्रावण मास में दतियावासी माँ पीताम्बरा की कृपा से श्रद्धा भाव से तल्लीन होकर धर्म कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने गुरुवार को बताया-दतिया स्टेडियम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा शुरू हो गई है। इस दौरान कल गृह मंत्री डॉ. मिश्रा और उनके परिजन ने गुरुवार को दतिया में बागेश्वर धाम सरकार का स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया और हनुमंत कथा सुनी थी।

दतिया में 5 एवं 6 अगस्त 2022 को दोपहर 12 से 2 बजे तक बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार का आयोजन होगा। धार्मिक अनुष्ठान में दिव्य भभूति का वितरण 6 अगस्त को किया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने बताया है कि 7 अगस्त तक प्रतिदिन भजन संध्या हो रही है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने धर्मप्रेमी जनता से श्रावण मास में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण और बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com