भोपाल में सीएम शिवराज तथा परम पूज्य सद्गुरु ने लगाए पौधे
भोपाल में सीएम शिवराज तथा परम पूज्य सद्गुरु ने लगाए पौधेSocial Media

आज भोपाल में सीएम शिवराज तथा परम पूज्य सद्गुरु ने लगाए बरगद, पीपल और एक्जोरा के पौधे

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सीएम शिवराज तथा परम पूज्य सद्गुरु ने भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में पौधरोपण किया। यहां सीएम तथा सद्गुरु ने 3 पौधे लगाए।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) तथा परम पूज्य सद्गुरु (Sadhguru) ने भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में पौधरोपण किया। यहां सीएम शिवराज तथा परम पूज्य सद्गुरु ने बरगद, पीपल और एक्जोरा के पौधे लगाए। इस अवसर पर सीएम चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने भी पौधरोपण किया, साधना सिंह का आज जन्म दिवस है।

आज लगाए गए पौधों का धार्मिक महत्व :

आज लगाए गए पौधों में बरगद का धार्मिक महत्व है, बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। पीपल का वृक्ष पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एक्जोरा पौधों में लाल, पीले, सफेद या नारंगी फूलों के बड़े समूह होते हैं।

आध्यात्मिक गुरु पूज्य सद्गुरु के साथ पौधारोपण

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- परम पूज्य सद्गुरु के साथ आज पौधरोपण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आदरणीय सदगुरु की प्रेरणा से #SaveSoil अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मध्य प्रदेश हरसंभव प्रयास करेगा। हम सब मिलकर इस पुनीत ध्येय की सिद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश की धरती पर पौधरोपण के लिए गुरूजी को आभार व्यक्त करता हूं। आपके इस पुनीत प्रयास से हम प्रदेशवासियों को एक नई प्रेरणा मिली है, आपके आशीर्वाद से हम #SaveSoil के विश्वव्यापी कल्याण के मंत्र को सिद्ध करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

आज 'जन अभियान परिषद' और ईशा फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

वही सीएम शिवराज तथा परम पूज्य सद्गुरु की उपस्थिति में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद ने ईशा फाउंडेशन के साथ मिट्टी बचाने (𝐒𝐀𝐕𝐄 𝐒𝐎𝐈𝐋) अभियान के अंतर्गत जन जागरण गतिविधियों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सीएम ने कहा-आज 'जन अभियान परिषद' और ईशा फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। 'जन अभियान परिषद' #SaveSoil अभियान के तहत मिट्टी बचाने के लिए जन जागरण का भी कार्य करेगी और पूज्य के संदेश को हर ब्लॉक और हर गांव तक ले जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com