MP विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन आज, सदन में विपक्ष विकास से जुड़े कई मुद्दे उठाएगा

MP Budget Session 2024: आज मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है, सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी।
MP विस के बजट सत्र का चौथा दिन आज
MP विस के बजट सत्र का चौथा दिन आजSocial Media

हाइलाइट्स:

  • मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन

  • 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

  • विपक्ष विकास को लेकर कई तरह के मुद्दे उठाएगा

MP Budget Session 2024: आज मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन है, सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। यहां विपक्ष एक बार फिर विकास को लेकर कई तरह के मुद्दे उठाएगा, विधानसभा हंगामेदार होने के आसार है।

लेखानुदान प्रस्तुत करेगी सरकार:

आज विधानसभा में मोहन यादव सरकार वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी, प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद यह सरकार का पहला बजट सत्र है। विधानसभा के मानूसन सत्र में मोहन सरकार वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। इसमें विभागवार बजट पर चर्चा भी होगी।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम ने कहा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम ने कहा कि चार महीने के खर्चे के लिए अंतरिम बजट लाया जा रहा है। जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस बजट में अभी किसी नई योजनाओं को शामिल नहीं किया गया है। हमारी सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास के साथ काम किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com