मंदसौर गौरव दिवस
मंदसौर गौरव दिवसSocial Media

मंदसौर गौरव दिवस पर आज सीएम शिवराज ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, शिलान्यास व भूमिपूजन

मंदसौर, मध्यप्रदेश: मंदसौर नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, जनता को सुविधा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इसलिए जनता को दिक्कत व परेशानी न आए।

मंदसौर, मध्यप्रदेश। आज मंदसौर अपना गौरव दिवस मना रहा हैं। मंदसौर के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर ने यहां सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण कर नागरिकों को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

मंदसौर नगर गौरव दिवस कार्यक्रम:

यहां सीएम ने शहर पर केंद्रित कैलेंडर व मंदसौर के पुरातात्विक वैभव एवं ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित करती पुस्तक "दिव्य दशपुर" का विमोचन किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले, सामाजिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों को दशपुर रत्न से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह के रूप में सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा की प्रतिकृति व सम्मान-पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने PMAY शहरी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपकर शुभकामनाएं दी।

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व भूमिपूजन

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदसौर में गांधीसागर बांध समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास तथा सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण व विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व भूमिपूजन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सीएम ने मंदसौर में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 400 करोड़ की राशि का वितरण, 1925 करोड़ की लागत के 50 हजार आवासों का गृहप्रवेश व 1963 करोड़ की लागत से 51 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन किया है। वहीं स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के 1 लाख 50 हजार हितग्राहियों को 150 करोड़, द्वितीय चरण के 1 लाख हितग्राहियों को 200 करोड़ व तृतीय चरण के 2371 हितग्राहियों को 50 हजार प्रति हितग्राही वितरित किया।

जनता को सुविधा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार है: CM

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, अद्भुत है मंदसौर, यहां पशुपतिनाथ भगवान की कृपा सदैव आप पर बरसती है। पशुपतिनाथ भगवान एक तो नेपाल में और दूसरे यहां विराजते हैं, यह वो शहर है, जहां राजा यशोधर्मन जी ने हूणों को धूल चटाई थी,राजा यशोधर्मन की गौरवगाथा आज भी दिग्-दिगंत में गूंज रही है। आज के ही दिन महाराज ने हूणों पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए हम सब 8 दिसंबर को मंदसौर का गौरव दिवस मना रहे हैं। जनता को सुविधा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इसलिए जनता को दिक्कत व परेशानी न आए। हितग्राही मूलक जितनी भी योजनाएं हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगाए गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com