आज बहनों के खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि, बहनें धूमधाम से मनाएंगी त्योहार

Ladli Behna Yojana 10th Installment: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 1 मार्च को ही राशि भेज रहा हूँ, ताकि बहनें शिवरात्रि और होली का पर्व भी सानंद मना सकें।
आज बहनों के खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि
आज बहनों के खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की राशिSocial Media

हाइलाइट्स :

  • आज लाड़ली बहनों के खाते में आएगी खुशियों की 10वीं किस्त

  • उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री करेंगे राशि का अंतरण

Ladli Behna Yojana 10th Installment : इस बार 1 मार्च को मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों बड़ी सौगात मिलने वाली है, उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि खाते में डालेंगे।

बता दें कि, हर माह 10 तारीख को यह राशि जारी की जाती है, लेकिन इस बार 1 मार्च को सरकार ने यह राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। त्योहारों को देखते हुए सीएम ने आज लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं खाते में र‍ाशि ट्रांसफर करेंगे।  प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को 10वीं किस्त जारी की जाएगी। 

इस बार बहनों के खाते में 1 मार्च को ही राशि भेज रहा हूँ : CM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, जियो #लाड़ली #बहना...इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 1 मार्च को ही राशि भेज रहा हूँ, ताकि हमारी बहनें शिवरात्रि और होली का पर्व भी सानंद मना सकें।

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रूपये की राशि दी जाती है, राज्य सरकार द्वारा योजना की राशि हर माह की 10 तारीख को दी जाती है, लेकिन बीत दिन प्रदेश के CM मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा था कि, त्यौहारों को देखते हुए बहनों को योजना की राशि 1 तारीख को दी जाएगी। इस बात की घोषणा सीएम ने बालाघाट दौरे के दौरान की थी। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com