CM ने किया नमन
CM ने किया नमनSocial Media

आज रांगेय राघव-बाबू गुलाबराय की जयंती और पं. बिरजू महाराज-गुलाम मुस्तफा खान की पुण्यतिथि, CM ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम शिवराज ने रांगेय राघव-बाबू गुलाबराय की जयंती और "पंडित बिरजू महाराज" व गुलाम मुस्तफा खान की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज हिन्‍दी के शेक्‍सपियर के नाम से प्रख्‍यात साहित्‍यकार तिरूमल्लै नंबकम् वीरराघव आचार्य रांगेय राघव-आधुनिक हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, विख्यात निबंधकार तथा व्यंग्यकार बाबू गुलाबराय की जयंती और कथक सम्राट पद्म विभूषण बृजमोहन नाथ मिश्रा "पंडित बिरजू महाराज" व पद्म विभूषण से अलंकृत उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें याद किया है।

रांगेय राघव और बाबू गुलाबराय की जयंती पर CM ने किया नमन

रांगेय राघव और बाबू गुलाबराय की जयंती पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद कर नमन किया है और

CM ने ट्वीट कर लिखा है कि, "हिंदी के शेक्सपियर" नाम से विख्यात, सुप्रसिद्ध साहित्यकार, उपन्यासकार, निबंधकार एवं इतिहासकार रांगेय राघव की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, घरौंदा, अँधेरे के जुगनू, छोटी सी बात आदि आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुरभित करती रहेंगी। वही हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, निबंधकार और व्यंग्यकार बाबू गुलाबराय की जयंती पर उन्हें सादर नमन। नवरस, नाट्य विमर्श, काव्य के रूप, भारतीय संस्कृति की रूपरेखा, जीवन-पशु-ठलुआ क्लब आदि आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुवासित करती रहेंगी।

पं. बिरजू महाराज-गुलाम मुस्तफा खान की पुण्यतिथि

इधर पं. बिरजू महाराज और गुलाम मुस्तफा खान की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी नमन किया है। ट्वीट में लिखा- भारतीय शास्त्रीय नृत्य को दुनिया में ख्याति दिलाने वाले महान कथक सम्राट,संगीत नाटक अकादमी,कालिदास सम्मान व पद्म विभूषण से अलंकृत पं. बिरजू महाराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। नाट्यकला के क्षेत्र में आपका योगदान अविस्मरणीय है। वही सुप्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण से अलंकृत उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन, कला जगत में आपके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

पंडित बिरजू महाराज की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नोटम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, कथक को नई पहचान देने वाले विख्यात शास्त्रीय नृत्य कलाकार पंडित बिरजू महाराज जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करता हूं। भारतीय नृत्य कला को विश्व भर में विशिष्ट पहचान दिलाने में उनका योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com