शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं का कल महासम्मेलन
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं का कल महासम्मेलनSudha Choubey - RE

कल सीएम शिवराज शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन को करेंगे संबोधित

भोपाल, मध्यप्रदेश: 23 सितंबर को राजधनी भोपाल में प्रदेश के पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होगा, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे।

हाइलाइट्स :

  • 23 सितंबर को राजधनी भोपाल में प्रदेश के पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होगा

  • जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे

  • मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे

भोपाल, मध्यप्रदेश: 23 सितंबर को राजधनी भोपाल में प्रदेश के पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होगा, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के लाल परेड ग्राउंड मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कल दोपहर 12 बजे किया जायेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान योजनाओं से लाभान्वितों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा पीएम स्वनिधि शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र भी मौजूद रहेंगे। कोविड महामारी के दौरान शहरी नगरीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग पथ विक्रेताओं को 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना जुलाई 2020 से प्रारंभ की गई है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में पथ-विक्रेता महासम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पथ-विक्रेता स्थानीय अर्थ-व्यवस्था के प्रभावी अंग हैं, उन्हें हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है, महासम्मेलन में पथ-विक्रेताओं से चर्चा होगी। इस दौरान बताया गया कि 23 सितम्बर को पथ-विक्रेता महासम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्व-निधि और मुख्यमंत्री स्व-निधि के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com