Gwalior : सिंध नदी के पुल से 15 किमी की स्पीड से निकल रहीं हैं ट्रेनें

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को कोटरा-डबरा रेल मार्ग के बीच गिट्टी बह जाने के कारण साढ़े तीन घंटे तक ग्वालियर से झांसी जाने वाली ट्रेनों के पहिए थमे रहे।
सिंध नदी के पुल से 15 किमी की स्पीड से निकल रहीं हैं ट्रेनें
सिंध नदी के पुल से 15 किमी की स्पीड से निकल रहीं हैं ट्रेनेंRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को कोटरा-डबरा रेल मार्ग के बीच गिट्टी बह जाने के कारण साढ़े तीन घंटे तक ग्वालियर से झांसी जाने वाली ट्रेनों के पहिए थमे रहे। अब ट्रेनों को ग्वालियर से झांसी व झांसी से ग्वालियर आने वाली सभी ट्रेनों को सिंध नदी के पुल पर कॉशन देकर निकाला जा रहा है। ग्वालियर से आने वाली ट्रेनों को 20 किमी व झांसी से आने वाली ट्रेनों को 15 किमी की रफ्तार से निकाला जा रहा है।

गौरतलब है कि झांसी-ग्वालियर रेल मार्ग पर कोटरा व डबरा के बीच स्थित पुल पर सिंध नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर आने से रेलवे अधिकारी पहले से ही चिंतित थे। मामले की जानकारी रेलपथ निरीक्षक ने तुंरत कंट्रोल को दी। साथ ही आपातकालीन ब्लॉक की मांग की। जिसके बाद रात्रि 1 बजकर 20 मिनट से सुबह 4:30 बजे तक रेल मार्ग को दुरुस्त किया गया। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया। इस कारण ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस 3 घंटे खड़ी रही। वहीं मुरैना में पठानकोट, निजामुद्दीन संपर्क क्रांंति को हेतमपुर, भोपाल एक्सप्रेस को डबरा, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस को अन्नंतपेठ में रोका गया। ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए मुसीबत बनी रही। वे वक्त पर अपने गंतव्य स्टेशन पर नहीं पहुंच सके। खानपान के लिए भी परेशान होते रहे। उधर, नदियों में आ रहे उफान को देखते हुए डीआरएम ने मण्डल के सभी रेलवे पुल व जलभराव वाले सेक्शन में अलर्ट जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों व अन्य विभाग के अधिकारियों से रेलवे ट्रैक व रेलवे ब्रिजों की निगरानी के आदेश जारी कर दिए हैं। सम्बंधित स्टेशन मास्टर के अलावा इंजीनियरिंग विभाग को लगातार बारिश से बिगड़ रहे हालात नजर रखने व रेल लाइनों की निगरानी के आदेश जारी किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com