दो दलित युवकों के साथ की मारपीट
दो दलित युवकों के साथ की मारपीटRE-Shivpuri

छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दो दलित युवकों के साथ की मारपीट, मुंह पर कालिख पोत कर निकाला जुलूस

Shivpuri Cases of Assault on Two Dalit Youths : BJP के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को कहा कि तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली कांग्रेस एक वर्ग के खिलाफ बोलने से बचती है।

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने महिलाएं सहित सात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि एक समुदाय विशेष पर बोलने से बचती है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में कुछ लोगों ने संतोष केवट और अर्जुन जाटव पर लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की गई. यहाँ मौजूद भीड़ ने उनके मुंह पर कालिख पोती और उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर इलाके में घुमाया । इन दोनों युवकों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने मामले की जांच की, तब असल मामला उजागर हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने किसी भी लड़की से छेडछाड़ नहीं की थी। पुलिस ने वकील खान, शाहिद खान, अजमत खान, आरिफ खान, इस्लाम खान, , साइना बानो,रहीशा बानो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

वीडी शर्मा बोले-शिवपुरी की घटना पर कांग्रेस क्यों है चुप

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को कहा कि तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली कांग्रेस एक वर्ग के खिलाफ बोलने से बचती है और पार्टी प्रदेश के शिवपुरी से सामने आई घटना पर क्यों चुप है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि शिवपुरी जिले के नरवर तहसील से एक बेहद अमानवीय कृत्य की घटना सामने आई है। कुछ दलित युवकों को मुस्लिमों की भीड़ ने झूठे आरोप में न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उनके मुंह पर कालिख पोत कर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

उन्होंने कहा कि भीड़ ने दलित युवकों पर झूठा आरोप लगा कर ऐसा व्यवहार किया, हालांकि जांच में साफ हो गया कि इस प्रकार की कोई घटना हुई ही नहीं। उसके बावजूद झूठी घटना पर युवकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कोई बात नहीं की। तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली कांग्रेस एक वर्ग के खिलाफ बोलने से बचती क्यों है?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com