MP में NTCA की दो दिवसीय बैठक
MP में NTCA की दो दिवसीय बैठकRE-Bhopal

MP में NTCA की दो दिवसीय बैठक रविवार से- टाइगर रिजर्व और चीता प्रबंधन पर होगा मंथन

National Tiger Conservation Authority Meeting: बैठक में चीता परियोजना संचालन समिति के सभी 11 सदस्यों के भी आने की संभावना है। इसमें नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के भी विशेषज्ञ रहेंगे।

भोपाल। चीता परियोजना (Cheetah Project) को लेकर राज्य और केंद्र के वन अधिकारियों में खींचतान के बीच भोपाल में पहली बार चीता प्रबंधन और टाइगर रिजर्व पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( National Tiger Conservation Authority-NCTA ) की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक रविवार और सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (IIFM) में होगी।

इसमें केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एनटीसीए के सदस्य सांसद दीया कुमारी, सुशील मोदी और कीर्तिवर्धन सिंह, वन मंत्रालय के महानिदेशक पीसी गोयल, एनटीसीए के सदस्य सचिव डा. एसपी यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। एनटीसीए के नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद यह पहली वार्षिक बैठक है।

बैठक के केंद्र में चीता प्रबंधन रहेगा, नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने से लेकर, नौरादेही और गांधीसागर अभयारण्य को चीतों के लिए तैयार किए जाने सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, देशभर के टाइगर रिजर्व के मुद्दों और उनकी समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा होगी। बैठक में चीता परियोजना के लिए हाल ही में गठित संचालन समिति के सभी 11 सदस्यों के भी आने की संभावना है। इसमें नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के भी विशेषज्ञ रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com