हाइलाइट्स :
उज्जैन में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में कड़ा एक्शन
बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
आरोपी अल्पेश और उसके साथी विशाल के घर के अवैध हिस्से को गिराया
Ujjain Double Murder Case: महाकाल की नगरी उज्जैन में बीते दिनों एक बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। उज्जैन में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पिपलोदा खुर्द में स्थित आरोपियों के घरों का अवैध हिस्सा ढहाया गया।
भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या मामले में बड़ा एक्शन:
BJP नेता और उनकी पत्नी की हत्या मामले में बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को उज्जैन में भाजपा नेता राम निवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या के आरोपियों के घर जेसीबी से तोड़ दिए गए।
आरोपी अल्पेश और उसके साथी विशाल के घर के अवैध हिस्से को गिराया:
इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में प्रशासन ने आरोपी के परिवार को पहले ही नोटिस दे दिया था। नोटिस के बाद अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी अल्पेश और उसके साथी विशाल के घर के अवैध हिस्से को गिराया गया है।
बता दें, रामनिवास कुमावत व उनकी पत्नी मुन्नी की हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी सचिन शर्मा व टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में लूटपाट के बाद हत्या की बात कही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने घर में खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे हैं। इसके बाद बदमाशों ने कुमावत व उनकी पत्नी की गला रेतकर व धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।