Ujjain: राजाधिराज की एक झलक पाने को श्रद्धालु हुए बेकरार
Ujjain: राजाधिराज की एक झलक पाने को श्रद्धालु हुए बेकरारPriyanka Yadav-RE

Ujjain: राजाधिराज की एक झलक पाने को श्रद्धालु हुए बेकरार, टूटे बैरिगेट

उज्जैन, मध्यप्रदेश: सावन के पहले सोमवार पर महाकाल के भक्तों का जनसैलाब उमड़ा, सुबह से ही श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे एवं अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेकरार नजर आए !

उज्जैन, मध्यप्रदेश। आज यानि 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, श्रावण मास का पहला सोमवार होने के कारण आज सुबह से ही शिव मंदिरों पर भीड़ लगी हुई है, वहीं, बूंदाबांदी के बीच मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार।

पहले सोमवार पर महाकाल के भक्तों का उमड़ा जनसैलाब :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज सावन के पहले सोमवार पर महाकाल के भक्तों का जनसैलाब उमड़ा, आलम यह रहा कि प्री-बुकिंग दर्शन व्यवस्था के बावजूद हजारों की तादाद में सुबह से ही श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे एवं अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेकरार नजर आए !!

बता दें कि मंदिर समिति एवं प्रशासनिक अमले ने प्री-बुकिंग व्यवस्था लागू कर यह सोचा कि बुकिंग में निर्धारित समय अनुसार ही लोग दर्शन को पहुंचेंगे एवं व्यवस्था सुचारू रहेगी, परंतु शहर ही नहीं मध्यप्रदेश एवं देश के अनेक स्थानों से श्रद्धालु यहां पहुंचे एवं मंदिर के चारों ओर पैर रखने की जगह नहीं बची, किसी भी तरह से सिर्फ एक बार महाकाल के दर्शन हो जाएं, इस जुगाड़ में हर कोई लगा नजर आया, क्योंकि बाहर से पहुंचे श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग व्यवस्था की जानकारी नहीं थी।

भीड़ के कारण बैरिगेट अचानक टूट गए :

उज्जैन में राजाधिराज भगवान की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बेकरार हुए, इस बीच भीड़ का दबाव एकाएक बड़ा एवं श्रद्धालुओं की पंक्ति के लिए लगाए गए बैरिगेट अचानक टूट गए एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई, गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई! बाद में मंदिर के चारों ओर जनसैलाब देखकर दर्शन Free-For-All कर दिए गए।

बताते चलें कि कोरोना संकट के माहौल में मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य होने पर जून से उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) खोला गया वहीं, उज्जैन महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक ने कहा था कि श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी एवं मास्क पहनने जैसे कोविड-19 के लिए बनाये गये सभी दिशा-निर्देशों को पालन करना अनिवार्य है।

लेकिन मंदिर में बिना मास्क के कई लोग पहुंच रहे हैं, इस बीच नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, भीड़ के कारण संक्रमण फैलने का पूरा खतरा बना हुआ है, कोरोना के नियंत्रित होते ही इन लापरवाह लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com