कोरोना मृत्यु के बढ़ते नंबर, लॉकडाउन में मिलेगा सिर्फ दवा और दूध

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना से भयावह स्थिति के बीच लॉक डाउन के नियमों को किया गया सख़्त, जरूरत की चीजों के अलावा किसी अन्य चीज की बिक्री नहीं।
लॉकडाउन में मिलेगा सिर्फ दवा और दूध
लॉकडाउन में मिलेगा सिर्फ दवा और दूधSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के हर हिस्से में फैले कोरोना के कहर से जहां प्रत्येक वर्ग जूझ रहा है वहीं प्रदेश में राजधानी समेत कई जिले हॉट स्पॉट बने हुए हैं, इस बीच ही मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आज यानि गुरुवार से यहां मेडिकल दुकानें एवं दूध वितरण को छोड़ कर पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। जिले में अभी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 42 तक पहुंच चुका है।

बढ़ते आंकड़ों के बीच बनाई व्यवस्था

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अन्य शहरों की तुलना में अधिक एवं चिन्ताजनक होने के कारण आज से सभी किराना एवं सब्जी सहित अन्य निर्देश जारी किए गए, साथ ही पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। अकेले उज्जैन शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इस कारण यहां सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। केवल मेडिकल एवं दूध का वितरण हुआ है।

आंकड़ा पहुंचा दो सौ के पार

बता दें कि, बीते दिन दो लोगों की मौत होने के बाद अब कोरोना से मृतक की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है और आज तीन लोगों के सेम्पल पॉजीटिव आने के बाद इसका आंकड़ा बढ़कर 201 हो गया। अभी तक 3755 संदिग्धो के सैम्पल गये और तीन हजार छह सौ 81 लोगों के सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से अभी तक 50 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ्य होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com