शताब्दी एक्सप्रेस में TTE के बर्ताव से उमा भारती नाराज
शताब्दी एक्सप्रेस में TTE के बर्ताव से उमा भारती नाराजSudha Choubey - RE

शताब्दी एक्सप्रेस में TTE के बर्ताव से उमा भारती नाराज, रेल मंत्री से की शिकायत- डीआरएम ने किया सस्पेंड

MP News: पूर्व सीएम उमा भारती ने हाल ही में शताब्दी एक्सप्रेस के स्टाफ पर नाराजगी जताई, जिसके बाद उनकी शिकायत पर झांसी डीआरएम ने संबंधित टीटीई को सस्पेंड कर दिया है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शताब्दी एक्सप्रेस के टीटीई पर काफी नाराज हो गईं। जिसको लेकर उन्होंने उनकी शिकायत अपने ट्वीटर के जरिए रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को से की थी। अब खबर आई है कि, उमा भारती की शिकायत पर झांसी डीआरएम ने संबंधित टीटीई को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें, उमा भारती के ट्वीट पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम ने भोपाल डीआरएम को इस मामले को देखने के लिए निर्देश दिए थे। झांसी रेल मंडल के डीआरएम ने सीनियर डीसीएम को निर्देशित किया था। उमा भारती की शिकायत पर रेलवे ने एक कर्मचारी को सस्पेंड किया है। उमा भारती के साथ हुए इस वाकिए पर झांसी डीआरएम ने माफी भी मांगी।

क्या है मामला:

जानकारी के लिए बता दें कि, उमा भारती ने ये शिकायत उस समय की, जब वे झांसी रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही थीं। उन्होंने शिकायत में एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी तब झांसी से बैठती थी, फिर भोपाल से सांसद हो गई शताब्दी में खूब बैठी।"

उन्होंने अपने दूसरी ट्वीट में कहा कि, "ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन मैं झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी। वहीं, उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि, "मैं आज झांसी से बैठी तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था, मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे कि, अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टी.टी. लोगों का झुंड आया और उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठा और उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था।"

पूर्व सीएम ने अपने चौथे ट्वीट में लिखा, "मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है। पूर्व सीएम ने पांचवां ट्वीट में कहा कि, टहमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है। आज का कृत्य देखकर मुझे उस छवि की चिंता है।"

डीआरएम ने कही यह बात:

आपको बता दें कि, उमा भारती के ट्वीट के बाद हड़कंप मच गया। रेल मंत्रालय ने तुरंत भोपाल डीआरएम को इस मामले को देखने को कहा। इस पर भोपाल डीआरएम ने ट्वीट किया, "ट्रेन में कोच की मैनिंग झांसी मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा की जाती है। अतः विषय की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में जांच के लिए झांसी मंडल को सौंपा जाएगा।"

मामले की कार्रवाई पर उमा भारती ने भारतीय रेलवे का किया अभिनंदन:

वहीं, आज उमा भारती ने इस मामले पर हुई कार्रवाई को लेकर भारतीय रेलवे का किया अभिनंदन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "कल की शताब्दी में हुई घटना पर जिसमें रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की उसके लिए झांसी रेल मंडल एवं भारतीय रेलवे का अभिनंदन। यह आगे के लिए भी एक आदर्श उदाहरण बनेगा। इस कार्यवाही से भारतीय रेलवे की उज्जवल छवि बरकरार रहेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com