उमा का बड़ा बयान
उमा का बड़ा बयानSyed Dabeer-RE

उमा का बड़ा बयान- भगवान राम BJP की बपौती नही है! दिग्गी ने कहा धन्यवाद

मध्यप्रदेश: राम और अयोध्या भाजपा की बपौती नहीं, राम पर सबका अधिकार है! उमा के बयान से बीजेपी में मची खलबली।

मध्यप्रदेश। राममंदिर भूमिपूजन को लेकर जहां तैयारियां जोरों शोरो से हो रही है वहीं दूसरी तरफ भूमिपूजन को लेकर बयान बाजी का दौर जारी है। इस दौरान मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बता दें कि इस मामले को लेकर उमा भारती के बयान तेजी से चर्चा में बने हुए हैं। अब पूर्व सीएम उमा के बयान ने बीजेपी में खलबली मचा दी।

BJP के फायर ब्रांड नेता उमा भारती का बड़ा बयान :

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। उमा भारती ने इस राममंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए उमा भराती अयोध्या पहुंच गई है।

राम और अयोध्या भाजपा की बपौती नहीं, राम पर सबका अधिकार है।
उमा भारती ने कहा-

उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा-

इस बयान पर उमा ने बोला- राम को मानने वाले किसी धर्म या पार्टी के हों। भारत में ही नहीं विश्व में कहीं भी हो जो राम पर आस्था रखते हैंं उन्हें इस विषय में बोलने का अधिकार है। उस अधिकार को रोकने का अगर हम अंहकार पाल लेंगे की राम पर हमारा पेटेंट है तो हम भूल रहे हैं कि हमारा अंत होना है और राम तो अनंत हैं।

इस बयान पर दिग्विजय ने कहा धन्यवाद :

बता दें कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयान से जहा बीजेपी में खलबली मची हुई है वही कांग्रेस ने बयान का समर्थन करते हुए धन्यवाद किया है। बता दें कि उमा भारती के वीडियो को कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने शेयर किया है और लिखा है कि 'धन्यवाद' उमा!

बता दें कि 5 अगस्त प्रधानमंत्री भूमिपूजन करेंगे। कल इस विशेष कार्यक्रम में बीजेपी की नेता उमा भारती को भी आमंत्रण मिला था, लेकिन इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कई नेताओं को कोरोना होने की खबर से चिंताएं बढ़ी हैं। भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा था कि वो अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर रहेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com