Umaria : जांच की प्रतीक्षा में खोलखम्हारा का प्रतीक्षालय
Umaria : जांच की प्रतीक्षा में खोलखम्हारा का प्रतीक्षालयराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Umaria : जांच की प्रतीक्षा में खोलखम्हारा का प्रतीक्षालय

पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण ठीक पंचायत के बगल से हो रहा है, जिसमें मिट्टी युक्त रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही सीमेंट का उपयोग भी निर्धारित मात्रा के अनुसार नहीं किया जा रहा है।
Summary

बिरसिंहपुर पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में विधायक मद से पंचायत द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया, जिसमें तकनीकी मापदण्ड पर प्लास्टर लगा दिया गया, इसके अलावा वर्तमान में सामुदायिक शौचालय में भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार मापदण्डों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं।

उमरिया, मध्यप्रदेश। जिले में बिरसिंहपुर पाली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली दर्जनों ग्राम पंचायतों में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है, जिसमें मटेरियल में गुणवत्ता की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराया गया है, बिल में उच्च किस्म की सामग्री की खरीदी दिखाई गई है, लेकिन धरातल पर जो सामग्री का उपयोग हो रहा है, उससे स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायक मद से मिली राशि में बंदर बांट कर लिया गया है। वहीं इन दिनों पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण ठीक पंचायत के बगल से हो रहा है, जिसमें मिट्टी युक्त रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही सीमेंट का उपयोग भी निर्धारित मात्रा के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान नहीं किया जा रहा है।

उपयोगिता समझ से परे :

बिरसिंहपुर पाली की ग्राम पंचायत खोलखम्हरा में ठेकेदारी प्रथा चल रही है, चर्चा है कि जनपद की मिलीभगत से भी कार्यों को ठेके पर दे दिया जाता है, जानकारों का कहना है कि जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में औचित्यहीन यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है, वहीं ग्राम पंचायत खोलखम्हरा में इन दिनों जो सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो रहा है, वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा चुका है, मजे की बात तो यह है निर्माण की गुणवत्ता सहित उसकी देख-रेख के लिए जिम्मेदार नहीं है, निर्माण कार्य मजदूरों के भरोसे चल रहा है।

पंचायत भवन को बना दिया गोदाम :

ग्राम पंचायत खोलखम्हरा में पंचायत के जिम्मेदारों ने पंचायत भवन को ही गोदाम बना दिया है, साथ ही पंचायत में जितने भी निर्माण कार्य चल रही है या पूर्व में किये गये हैं, वहां प्राक्कलन बोर्ड का न होना भ्रष्टाचार में हुए खेल का साक्ष्य है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी उपयंत्री सहित जनपद में बैठे जिम्मेदारों को है, लेकिन पंचायत में पूर्व में हुए निर्माण सहित वर्तमान में हो रहे निर्माण में शासकीय राशि का खुलकर बंदर बांट किया जा रहा है, विधायक निधि से बने यात्री प्रतीक्षालय में हुए भ्रष्टाचार को छुपने के लिए ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने उस पर प्लास्टर लगा कर दबा दिया, लेकिन जितनी राशि उक्त प्रतीक्षालय के लिए मिली थी, उसका खुला भ्रष्टाचार जिम्मेदारों ने किया है।

पंचायत से नदारद रहते हैं जिम्मेदार :

ग्राम पंचायत खोलखम्हरा में बीते वर्षाे में हुए निर्माण कार्य सहित वर्तमान में हो रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा मलाई काटी गई है, निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत है और वो भी सिर्फ नाम देखने को मिलता है, काम तो पूरा कथित ठेकेदार कर रहे है। ग्राम पंचायत के वाशिंदे सहित अन्य किसी को अगर पंचायत से संबंधित कार्य पड़ जाये तो, ग्राम पंचायत के सचिव जनपद सहित फिल्ड में होने का बहाना बता कर पल्लाझाड़ लेते हैं, वहीं रोजगार सहायक द्वारा भी कुछ इसी कदर किया जा रहा है, ग्राम पंचायत भवन में निर्माण सामग्री रख दी गई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि पंचायत के जिम्मेदार अपनी पंचायत को लेकर कितने संजीदा हैं।

कटघरे में पूरी जनपद :

ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी सहित ऑफ रिकार्ड ठेकेदार के लिए गुणवत्ता और सही मापदण्ड में कार्य कराना कोई मायने नही रखता, इन्हें तो बस जस तस कार्य पूर्ण कर मलाई काटने से मतलब होता है, यही कारण है कि कई जन हित के निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं, जनपद पंचायत ने उक्त निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य की देखरेख का जिम्मा सचिव, रोजगार सहायक को दिया है, लेकिन पूरे निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार ने पूरे जनपद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

इनका कहना है :

मैं अभी ग्राम पंचायत मालाचुआ में हूँ, निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जा देखता हूँ, अगर गलत हुआ है तो, दोबारा कार्य कराया जाएगा।

गजेन्द्र सिंह, उपयंत्री, जनपद पंचायत, बिरसिंहपुर पाली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com