भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठकSocial Media

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह- "विजय आपका पराक्रम और लक्ष्य होना चाहिए"

Amit Shah MP Visit : राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंच गए हैं।

Amit Shah MP Visit : आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश आए है, अमित शाह अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी भारतीय वायु सेना के विमान से ग्वालियर के लिए रवाना हुए हैं।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

बता दें कि, प्रदेश कार्य समिति की यह बैठक ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित है। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

विजय आपका पराक्रम और लक्ष्य है: अमित शाह

प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विजय आपका पराक्रम और लक्ष्य होना चाहिए। क्योंकि अबकी बार यदि भाजपा जीती तो अगले 30 साल तक कोई हरा नहीं सकता। भाजपा सरकार ने हर गरीब को घर देने सहित अन्य सुविधाएं देने का लक्ष्य रखा हैं। इसी को लेकर लगातार काम कर रही है।

बैठक में शाह ने कहा कि जीत के लिए कुछ नहीं चाहिए सिर्फ अपने अंदर से वो आई (मैं) अहम को निकाल दो फिर देखो जीतने से कोई नहीं रोक सकता। आपका दुनिया और चुनाव को देखने का नजरिया ही बदल जाएगा। सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि संकल्प लें कि वह जीत के लिए मेहनत करेंगे। यह समय शिकायत का नहीं, बल्कि एकजुट होकर लड़ने का है। इस बार 150 से ज्यादा सीट लाकर प्रदेश सरकार को लौटाना है। उन्होंने आवश्यक टिप्स भी जनप्रतिनिधियों को दिए।

'MP के मन में मोदी’ अभियान करेंगे लॉन्च

इस बैठक के बाद वे ‘MP के मन में मोदी’ नाम से सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। जिसमें चुनाव से पहले प्रदेश में 40 लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य है। बीजेपी का नए मतदाता और लाड़ली बहना पर फोकस होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com