केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, BJP के झंडों को गलत तरीके से हटाने की करी शिकायत
हाइलाइट्स :
भूपेन्द्र यादव ने कहा, कांग्रेस MP में होने वाली हार से बौखलाई।
स्वेच्छा से लगाए गए भाजपा के प्रतीक चिन्हों को हटाए जाने पर की शिकायत।
BJP का आरोप निर्वाचन अधिकारी नहीं करवा रहे आचार संहिता का अनुपालन।
भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को अरेरा हिल्स स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुचंकर चुनाव आयोग में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के निजी वाहनों एवं घरों की छत पर लगे पार्टी के प्रतीक चिन्हों को गलत तरीके से हटाने से रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस मध्यप्रदेश में होने वाली हार से बौखलाई :
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चुनाव आयोग में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के निजी वाहनों एवं घरों पर उनकी इच्छा से लगाए गए पार्टी के झंडे तथा प्रतीकों को गलत तरीके से हटाने से रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस मध्यप्रदेश में होने वाली अपनी हार से बौखलाकर बीजेपी के विजय रथ को रोकने का प्रयास कर रही है। जनता कांग्रेस को अपने इरादों में कभी कामयाब होने नहीं देगी।
ज्ञापन में कहा गया है कि, भाजपा कार्यकर्ताओं से यह पता चला है कि, विभिन्न स्थानों पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर आदर्श आचार संहिता पर का सही अनुपालन नहीं कर रहे हैं, जो पूर्व के आदेशों के विपरीत है। लोगों के स्वामित्व वाले विभिन्न दोपहिया वाहनों पर स्वेच्छा से लगाए जा रहे पार्टी के झंडे हटाना और लोगों द्वारा व्यक्तिगत आवासों पर स्वेच्छा से लगाए गए पार्टी के झंडों/प्रतीकों और दीवार चित्रों को हटाना गलत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।