CM से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने की मुलाकात
CM से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने की मुलाकातSocial Media

आज निवास पर CM शिवराज से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने की मुलाकात, विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा

MP News: चुनाव से पहले लगातार मुलाकातों का दौर जारी, आज निवास पर CM शिवराज से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने मुलाकात की है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • चुनाव से पहले एमपी में मुलाकातों का दौर जारी

  • आज निवास पर मुख्यमंत्री से केंद्रीय रेल मंत्री ने मुलाकात की है।

  • दोनों की भेंट-मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई

MP News: आज निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुलाकात की है। दोनों की भेंट-मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बताया कि रेल मंत्री वैष्णव से आज निवास पर सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

इससे पहले भी CM शिवराज और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुलाकात हो चुकी है। अप्रैल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन में भेंट कर प्रदेश से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं संबंधी चर्चा की थीजिसमें मेट्रो ट्रेन का मुद्दा भी उठाया गया था। सीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात में उनसे कहा था कि ‘राज्य सरकार का इस साल सितम्बर माह से पहले इंदौर और भोपाल शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य है। इसके लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी।

बता दें, एमपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच एमपी में लगातार मुलाकातों का दौर जारी है। मंगलवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने पहुंचे थे दोनों के बीच करीब 12 मिनट चर्चा हुई, इस मुलाकात के बाद प्रदेश में चर्चा होने लगी है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com