न सियासी चिंता न कोरोना का डर, MLA रामबाई ने लगवाए सपना के ठुमके
न सियासी चिंता न कोरोना का डर, MLA रामबाई ने लगवाए सपना के ठुमकेPriyanka Yadav - RE

न सियासी चिंता न कोरोना का डर, MLA रामबाई ने लगवाए सपना के ठुमके

दमोह, मध्यप्रदेश : यूं तो प्रदेश में सियासी सरगर्मियों ने हलचल मचा रखी है, इन सभी महाड्रामों को दर किनार कर बसपा विधायक डांसर सपना चौधरी के ठुमके लगवाती दिखीं...

राज एक्सप्रेस। यूं तो प्रदेश में सियासी सरगर्मियों ने हलचल मचा रखी है, कभी विधायकों की खरीदी के बयान सामने आते हैं तो कभी उनकी किड्नैपिंग की खबरें, जहा एक और बसपा विधायक रामबाई का नाम आया तो दूसरी और उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग की घटना से इंकार कर दिया, इस मामले में न सियासी चिंता न कोरोना का डर है इन सभी महाड्रामों को दर किनार कर वे सपना चौधरी के ठुमके लगवाती दिखीं, सियासत की यह निम्नता किस स्तर तक पहुँचती है ये देखना बाकी है।

बुंदेली मेला में मशहूर डांसर सपना चौधरी :

विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर जिले के पथरिया की बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार चर्चाओं में हैं। सियासी उठापटक के बीच मध्यप्रदेश दमोह के पथरिया की तेज तर्रार विधायक रामबाई परिहार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बुंदेली मेला में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को बुलाया। विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बुंदेली मेला में पूरे समय मौजूद रहीं और डांसर सपना चौधरी का उत्साह बढ़ाया।

सपना चौधरी का डांस को देखने के लिए उमड़ पड़े लोग

बता दें कि पथरिया बुंदेली मेला महोत्सव 2020 के दौरान शुक्रवार को सपना चौधरी डांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे ही सपना चौधरी मंच पर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए लोगों में उत्सुकता रही और कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ होने की वजह से जमकर हंगामा भी हुआ। विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बुंदेली मेला में डांसर सपना चौधरी ने फिल्मी गानों की धुन पर अलग-अलग डांस की प्रस्तुति दी।

बीच में रोकना पड़ा कार्यक्रम :

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में आने से वहां भीड़ अधिक हो गई थी बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी और सभी लोग चाह रहे थे कि कार्यक्रम का समय और बढ़ाया जाए। डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान कई बार व्यवधान पैदा हुआ, कुछ लोगों ने पंडाल पर चढ़कर डांस देखने की कोशिश की, अधिक भीड़ के चलते यह कार्यक्रम रोका गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com