Urban 20 Meeting  Indore
Urban 20 Meeting Indore RE-Indore

Urban 20 Indore : भारत अब शहरों का देश बनने जा रहा है- प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में पूर्व में जी-20 का आयोजन हुआ था और आज यु-20 की बैठक हो रही है । यू -20 के तहत 6 थीम पर कार्य किया जा रहा है।

इंदौर , मध्यप्रदेश। शहरों को फोकस कर यू-20 की बैठक में विचार विमर्श किया जा रहा है। मैं इसके लिये ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ लोक सेल्फ गर्वमेंट को धन्यवाद देता हूं। उन्होने कहा कि देश विकास में शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, भारत अब शहरो का देश बनने जा रहा है, कोई भी देश निजी सेक्टर के साथ आगे बढता है। शहरो के विकास में मूलभुत सुविधाऐं, पर्याप्त पेयजल, लोक परिवहन जैसी कई सुविधाऐं उपलब्ध करना हमारा उदेश्य है। यह बात नगरीय आवास व विकास प्रशासन प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने इंदौर में आयोजित यू-20 शिखर सम्मेलन में कही।

प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने कहा कि इंदौर देश में लगातार छ: बार स्वच्छता में सिरमौर रहा है, इंदौर जीरो वेस्ट इवेंट के साथ ही 3 आर सिद्धांत पर लगातार काम कर रहा है, आज इस कार्यक्रम में प्लास्टिक की पानी की बॉटल के स्थान पर कांच की बॉटल का उपयोग किया जा रहा है, यह इंदौर में पहले से किया जा रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में पूर्व में जी 20 का आयोजन हुआ था, और आज यु-20 की बैठक इंदौर में हो रही है, उन्होंने कहा कि यू 20 के तहत 6 थीम पर कार्य किया जा रहा है, जिस पर इंदौर शहर पूर्व से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पहचान के तहत इंदौर ने अपनी स्वच्छता को बनाया स्ट्रेंथ, इंदौर ने अपनी स्वच्छता की ताकत से देश व विदेश को आकर्षित किया है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि किसी भी खूबी को अपनी ताकत बनाये और उसे मिशन के तौर पर कार्य करे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। महापौर ने आगे कहा कि इंदौर की स्वच्छता नेे देश को एकसुत्र में बांधा है। इसके साथ ही इंदौर ने पहला पेपर लेस और डिजिटल बजट पेश किया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण भी हुआ साथ ही डिजिटल इंदौर की ओर अग्रसर हुआ है।

विचार-विमर्श कर तैयार किया जायेगा रोडमेप

इस अवसर पर आयुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि आगामी यू-20 मेयर समिट जुलाई 2023 में अहमदाबाद में होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है, इसी क्रम में यू 20 के शिखर सम्मेलन छह प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार को प्रोत्साहित करना, जल सुरक्षा सुनिश्चित करना, त्वरित जलवायु वित्त पर विगत दिनो बैंगलोर में आयोजित यू 20 की बैठक में विचार विमर्श किया गया था, इसके पश्चात आज इंदौर शहर में आयोजित यु 20 बैठक में शेष 3 बिन्दु जिनमें स्थानीय क्षमता और पहचान का लाभ उठाना, शहरी प्रशासन और नियोजन ढांचे को फिर से बनाना तथा डिजिटल शहरी भविष्य को उत्प्रेरित करना पर आज विचार-विमर्श कर रोडमेप तैयार किया जायेगा। आज आयोजित यू 20 की बैठक में निम्न 03 बिन्दुओ पर विचार-विमर्श उपरांत निकले निष्कर्ष तथा फायनल ड्राफ्ट को अहमदाबाद में आयोजित जी 20 की बैठक में रखा जावेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com