MP में नगरीय निकाय चुनाव-2022: दूसरे और अंतिम चरण के लिए Voting कल, सभी तैयारियां पूर्ण

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में दूसरे और अंतिम चरण के लिए 13 जुलाई को वोटिंग होगी, कल 13 जुलाई को 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
MP में नगरीय निकाय चुनाव-2022
MP में नगरीय निकाय चुनाव-2022 Priyanka Yadav-RE

MP चुनाव 2022 : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में दूसरे और अंतिम चरण के लिए 13 जुलाई को वोटिंग होगी। अंतिम चरण के मतदान की प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बता दें, कल 13 जुलाई को 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस दौरान कुल छह हजार 829 मतदान केंद्रों पर 49 लाख 9 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया-

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में पांच नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में मतदान होगा। मतदान ईव्हीएम के माध्यम से होगा। मतदाता को आयोग द्वारा निहित 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य है। नगरपालिक निगम के लिए महापौर एवं पार्षद के निर्वाचन के लिए नोटा सहित 15 या 15 से कम अभ्‍यर्थी होने पर एक कंट्रोल यूनिट एवं 2 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। किसी भी पद के लिए 15 से अधिक अभ्यर्थी होने पर एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी।

नगरपालिक निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में कल होगा मतदान :

नगरपालिक निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में कल मतदान होगा। कल ही नगरपालिका परिषद बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर, आगर-मालवा, देवरी, बीना, नौगांव, महाराजपुर, हटा, टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, मुलताई, धनपुरी, अनूपपुर, पसान, भिंड, गोहद और सबलगढ़ में मतदान होगा।

इसी तरह नगर परिषद कुरावर, बोड़ा, पचोर, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, तलेन, छापीहेड़ा, सांची, गैरतगंज, ओबेदुल्लागंज, सुलतानपुर, उदयपुरा, जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, बुदनी, रेहटी, शाहगंज, कुरवाई, लटेरी, शमशाबाद, कसरावद, करही पाड़ल्याखुर्द, बिस्टान, मूंदी, पंधाना, माण्डवा, मेघनगर, ठीकरी, निवाली बुजुर्ग, चाचौड़ा, बीनागंज, कुंभराज, आरोन, मधुसूदनगढ़, बैराढ़, कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी, मगरौनी, मुंगावली, ईसागढ़, पिपरई, भांडेर, सेंवढ़ा, इंदरगढ़, शाहपुरा समेत अन्य जगह मतदान होगा।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां पूर्ण

देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया- नगरीय निकाय निर्वाचन_2022 के तहत दूसरे चरण में 13 जुलाई को नगरनिगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, भौंरासा, पीपलरावां, टोंकखुर्द में मतदान कराया जाना है। वही मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया- 13 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाताओं से वोट डालने के की अपील की । साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर वाटर प्रूफ टेंट व्यवस्था की गई है l

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने किया ट्वीट :

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने ट्वीट कर लिखा- नगरीय_निकाय_आम_निर्वाचन_2022 के द्वितीय चरण के अंतर्गत 13 जुलाई को नगर परिषद बिछुआ में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है ।

मुरैना में मतदान की सभी तैयारियां-

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगर पालिक निगम सहित नगर पालिका सबलगढ़, नगर पंचायत कैलारस, जौरा, झुण्ड़पुरा और बानमौर के लिये द्वितीय चरण के मतदान की जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में नगरीय निकाय के द्वितीय चरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चुनाव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जायेगा, मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com