ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया कांचमील में तिकोनिया पार्क का लोकार्पण

ऊर्जा मंत्री ने नवीन तिकोनिया पार्क के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि पार्क में बुजुर्गों एवं माताओं के लिए टहलने के लिए फुटपाथ व नौनिहालों के खेलने के लिए झूले व युवाओं के लिए ओपन जिम बनाई गई है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया कांचमील में तिकोनिया पार्क का लोकार्पण
ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया कांचमील में तिकोनिया पार्क का लोकार्पणSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांचमिल स्थित नवीन तिकोनिया पार्क के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि पार्क में बुजुर्गों एवं माताओं के लिए टहलने के लिए फुटपाथ व नौनिहालों के खेलने के लिए झूले व युवाओं के लिए ओपन जिम बनाई गई है। पार्क को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए एक समिति बनाकर पार्क के खुलने व बंद होने का समय निश्चित करें साथ ही नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क के मंटिनेंस के लिए सुनिश्चत व्यवस्था की जाये।

काचंमील स्थित 90 लाख की लागत से बनी नवनिर्मित तिकोनिया पार्क के लोकार्पण के अवसर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में बड़े और सुंदर पार्क विकसित किये जा रहे हैं। कांचमील में बड़ा पार्क, आनंद नगर स्थित पार्क एवं मनोरंजनालय में निर्मित पार्क जिसमें से कांचमील व तिकोनिया पार्क का लोकार्पण हो चुका है साथ ही अन्य पार्कों का कार्य भी चल रहा है, शीघ्र ही उन पार्कों को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

11 स्मार्ट स्कूल बनाएं जा रहे हैं :

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधरे इसलिए विधानसभा में 11 स्मार्ट स्कूल बनाये जा रहे हैं। जहां छात्रों के लिए सर्व सुविधायुक्त कक्षायें बनायी जायेंगी, जिसमें प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर सुविधायें छात्रों को मिलेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि रेशममील, पटेल स्कूल व शिक्षा नगर में स्मार्ट स्कूल बनाये जा रहे हैं। जिसमें शिक्षा नगर में बनने वाले स्कूल को प्रदेश का पहला स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। जहां बच्चों के रहने, खाने, खेलने व पढऩे के लिए सभी सुविधायें मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेशम मिल में बनने वाली पानी की टंकी का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। इसके साथ ही खुले हुए नालों को पाटने की कार्यवाही भी करें कहीं भी खुला हुआ नाला नहीं मिलना चाहिए नही तो संबंधित अधिकारी कि खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

आंगनबाड़ी पहुंच चखा भोजन :

तिकोनिया पार्क में बनी आंगनबाड़ी का निरीक्षण करते हुए ऊर्जा मंत्री तोमर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आंगनबाड़ी में बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में पूछते हुए आंगनबाड़ी में बनाये गए कढ़ी चावल को खुद खाकर देखा तथा अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि बच्चों के खाने के लिए पोषण युक्त खाना दिया जाये। साथ ही तिकोनिया पार्क के बगल में बने शौचालय को तोड़कर सार्वजनिक पुस्तकालय बनाये जाने के लिए भी ऊर्जा मंत्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। तोमर ने न्यू रेशममील प्रगति विहार स्थित हनुमान मंदिर पर विधायक निधि 9.47 लाख की लागत से बनाये जा रहे सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद श्रीमती राजकुमारी संतोष भारती व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com