MP टीकाकरण महाअभियान 2: आज CM क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को करेंगे संबोधित

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण 25 और 26 अगस्त को चलाया जाएगा। इस संबंध में आज सीएम क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
MP टीकाकरण महाअभियान 2
MP टीकाकरण महाअभियान 2Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण 25 और 26 अगस्त को चलाया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान प्रदेश के सभी जिलों में संचालित होगा, CM ने कहा है कि बड़े पैमाने पर जन-जागृति के उद्देश्य से मीडिया के सभी माध्यमों से टीकों के लाभ, दूसरी डोज की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए। इस संबंध में आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि 24 अगस्त को सुबह 11: 30 बजे MP Vaccination MahaAbhiyan 2 के संबंध में विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। आप इसका जीवंत प्रसारण उनके आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से 24 अगस्त को अपराह्न 11.30 बजे से देख सकते हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान MP के विकासखंडों, वार्डों, ग्रामों और नगरों में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस संबोधन का उद्देश्य दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करना और आवश्यक निर्देश देना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान का द्वितीय चरण 25 और 26 अगस्त को संचालित किया जा रहा है।

बताते चलें कि इसके पहले 21 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज ने इन सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा था कि सोशल मीडिया पर भी अपील करते हुए लोगों को प्रेरित किया जाए। विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाए, CM चौहान का मानना है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में आशा और उषा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग केन्द्रीय भूमिका में रहेगा। लेकिन अन्य शासकीय विभाग भी लोगों को प्रेरित करने में सक्रिय भूमिका निभायें।

ये भी पढ़ें- असहाय लोगों को घर से लाकर टीका लगवाएगा प्रशासन वाहन से वापस घर छोड़ने की रहेगी व्यवस्था

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com