सीएम के निर्देशों का उल्लंघन
सीएम के निर्देशों का उल्लंघनSocial Media

सीएम के निर्देशों का उल्लंघन- इस स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक बच्चों को एक साथ बुलाया

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के इस स्कूल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का खुला उल्लंघन किया, बिना पालकों की सहमति लिए स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक बच्चों को एक साथ बुलाया गया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 100 फीसदी के जगह 50 फ़ीसदी छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा, हालांकि इसमें अभिभावकों की सहमति होनी चाहिए। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मुख्यमंत्री के निर्देश के उल्लंघन करने की खबर सामने आई है। बता दें कि भोपाल में स्कूल प्रबंधक अपनी मनमानी चला रहें है। स्कूल में बिना पालकों की सहमति लिए कक्षा 1 से 10 तक बच्चों को एक साथ बुलाया।

मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का

राजधानी भोपाल के सेंट जेवियर स्कूल से ये मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सोमवार को स्कूल में बिना पालकों की सहमति लिए कक्षा 1 से 10 तक बच्चों को एक साथ बुलाया गया और पूरी फीस वसूली के लिए 1 घंटे की ऑफलाइन परीक्षा भी करायी गई।

सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं हुआ पालन

भोपाल (Bhopal) के सेंट जेवियर स्कूल में 8.30 से परीक्षाएं शुरू हुईं। इसमें ना तो गाइड लाइन का पालन किया गया और ना ही प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा गया। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग भी धज्जियां उड़ती नजर आईं। बताया जा रहा है कि बच्चों से पूरी फीस वसूली जा रही है और प्रबंधन बच्चों पर स्कूल ड्रेस के फुल किट में आने भी दबाव बना रहा है।

आपको बताते चलें कि, जहां सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है, ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है, वैक्सीनेशन सुरक्षा के लिए आवश्यक है लेकिन हम यदि सावधानी नहीं बरतेंगे तो कोरोना की चपेट में आ जाएंगे। फिर पॉज़िटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं, मैं जनता से आग्रह करता हूँ कि बचाव की सावधानियों को न छोड़ें, यह सभी नागरिकों के हित में है कि भीड़ से बचें, मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com