मंत्री सारंग का बयान
मंत्री सारंग का बयान Syed Dabeer Hussain - RE

मैं कमलनाथ को खुली चुनौती देता हूं कि Rahul Gandhi आएं और हिंदू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें: मंत्री सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश : एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की चुनौती स्वीकार की और ट्वीट कर कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को चुनौती देते हुए कहा कि, वह धर्म के मामले में राहुल गांधी से बहस करके देखें। कमलनाथ की धर्म पर बहस की चुनौती को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। इस बीच मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की चुनौती स्वीकार कर ली है।

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर कही ये बात :

एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने ट्वीट कर कहा कि, कमलनाथ ने राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस करने की जो चुनौती दी है, मैं उसे स्वीकार करता हूं। मैं कमलनाथ को खुली चुनौती देता हूं कि Rahul Gandhi आएं और हिंदू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें।

एक दूसरे को दिया चैलेंज :

इधर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव ने ट्वीट कर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और मंत्री और विधायक जिस तरह की बड़बोली बातें करते हैं, वो जगजाहिर है। हिंदुत्व के नाम पर जो ढोंग बीजेपी करती आई है, उसकी पोल राहुल गांधी जी और कमलनाथ जी ने खोल दी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की चुनौती को चुनौती देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव ने उन्हें खुला चैलेंज दे दिया है और कहा है कि वे पहले उनसे बहस करें।

कमलनाथ की चुनौती को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जंग

बता दें, राजस्थान में प्रवेश करने से पहले कल राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश चरण के अंतिम दिन आगर मालवा से निकली, ऐसे में रविवार को कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनौती देते हुए कहा कि, वे धर्म और अध्यात्म के मुद्दे पर पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के साथ चर्चा करें, जिससे साबित हो जाएगा कि इन विषयों पर राहुल को इन लोगों की तुलना में अधिक ज्ञान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com