99% मरीज घर पर ही हो रहे हैं ठीक, यह वैक्सीन का ही सुखद परिणाम है : विश्वास सारंग

भोपाल, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण के मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि कोरोना के 7430 नए केस आए हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयानSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण के मामले पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने बयान देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 7430 नए केस आए हैं।

मंत्री विश्वास सारंग का बयान ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- कल प्रदेश में 80 हजार 530 टेस्ट किये गये जिसमें लगभग 7 हजार 430 COVID-19 पॉजिटिव केस मिले हैं। अब म.प्र में लगभग 52 हजार एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट घट रहा है यह एक अच्छा संकेत है। 99 प्रतिशत मरीज़ घर पर ही ठीक हो रहे हैं। यह वैक्सीन का ही सुखद परिणाम है।

सीएम ने निर्देशित किया है कि अब आंगनबाड़ी भी खोली जाएंगी-

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने निर्देशित किया है कि अब आंगनबाड़ी भी खोली जाएंगी। आंगनबाड़ी में जो बच्चे आते हैं उनके सर्वांगीण विकास और उनके स्वास्थ्य के लिये यह बेहद जरूरी है।

कांग्रेस विधायकों के आरोप पर बोले सांरग

बजट (Budget) पर कांग्रेस विधायकों के आरोप पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी से बजट के लिए राय मांगी है, कांग्रेस के विधायक अपने आप को जनता से ऊपर समझते हैं। कांग्रेस के एक भी विधायक ने एक भी सुझाव बजट के लिए नहीं दिए हैं।

MP में गौवंश पर शुरू हुई सियासत पर बोले मंत्री सांरग

MP में गौवंश पर शुरू हुई सियासत पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को हर मुद्दे पर राजनीति करना है। गौमाता के संरक्षण की कांग्रेस किस मुंह से बात करते हैं। कांग्रेस नेता खुलेआम गौ मांस खाने की वकालत करते हैं, कांग्रेस हमेशा गौवंश के खिलाफ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com