Senior BJP Leaders MP Visit
Senior BJP Leaders MP VisitRE-Bhopal

MP में BJP के दिग्गजों का दौरा : PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई नेता करेंगे चुनावी प्रचार

Senior BJP Leaders MP Visit : PM नरेन्द्र मोदी अब तक कई बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं। ये पीएम का इस एक महीने में सातवां दौरा है।

हाइलाइट्स :

  • 17 नवम्बर को है मध्यप्रदेश में मतदान।

  • प्रदेश में अंतिम दौर का प्रचार।

  • कई केंद्रीय मंत्री आज मध्यप्रदेश में।

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान से पहले प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कई नेता जगह-जगह, जनसभा और रोड शो करते नजर आएंगे। मंगलवार को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश में रोड शो के साथ-साथ जनसभाएं भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक कई बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं। ये पीएम का इस एक महीने में सातवां दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में रोड-शो करेंगे। पीएम मंगलवार सुबह 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।

गृह मंत्री अमित शाह :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मध्यप्रदेश के मऊगंज एवं जबलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। सोमवार को भी अमित शाह ने जनसभा की थी। अमित शाह दोपहर 3 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा में, शाम 4:40 बजे जबलपुर पश्चिम विधानसभा के दादा बाड़ा मैदान मेडिकल में और जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा एवं जबलपुर पूर्व विधानसभा में रोड-शो करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह सुबह 11:30 बजे रतलाम की जावरा विधानसभा एवं दोपहर 2 बजे नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में जनसभा और दोपहर 3:10 बजे हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी :

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। नितिन गडकरी सुबह 11.30 बजे छिंदवाडा की परासिया विधानसभा, दोपहर 1 बजे बालाघाट की वारासिवनी विधानसभा एवं दोपहर 3 बजे छिंदवाड़ा की सौंसर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंगलवार को भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह 11:50 बजे रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा के सेमरिया मार्केट, दोपहर 1:40 बजे छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा के लवकुश नगर और दोपहर 3.35 बजे भिण्ड के एसएएफ मैदान में अटेर और भिण्ड विधानसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे ग्वालियर के फूलबाग मैदान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com