Bhind: मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत
Bhind: मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौतSocial Media

Bhind: निर्माण कार्य के दौरान भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक दर्दनाक हादसा का मामला सामने आया है, यहां निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • एमपी में आए दिन किसी न किसी वजह से हो रहे हादसे

  • अब भिंड जिले से एक दर्दनाक हादसा का मामला सामने आया

  • यहां निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

Bhind News: एमपी में आए दिन किसी न किसी वजह से हादसे के मामले सामने आ रहे हैं अब हाल ही में भिंड जिले से एक दर्दनाक हादसा का मामला सामने आया है, यहां निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।

भिंड जिले में दीवार गिरने से हुआ हादसा :

ये घटना भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के किटी गांव की है, जहां निर्माण काम चल रहा था, तभी भारी भरकम दीवार भरभराकर गिर गई, मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई, इस हादसे के बाद दोनों मजदूरों के शव को जेसीबी मशीन की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंची पुलिस:

इस घटना की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। हादसे के बाद वहां पर काम बंद कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

बीते दिनों ही टीकमगढ़ में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत

बताते चलें कि एमपी में हादसों की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है, इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिनों ही मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नाली निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com