भिंड जिले के कई गांव में घुसा पानी, बाढ़ में फंसी बच्ची ने लगाई मदद की गुहार

भिंड, मध्यप्रदेश। प्रदेश में मूसलाधार बारिश और नदी के उफान से गांव में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं, इस बीच भिंड जिले के मड़वारी गांव की एक बच्ची ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है।
बाढ़ में फंसी बच्ची ने लगाई मदद की गुहार
बाढ़ में फंसी बच्ची ने लगाई मदद की गुहारSocial Media

भिंड, मध्यप्रदेश। प्रदेश में मूसलाधार बारिश और नदी के उफान से गांव में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं अब भिंड जिले के गांव जलमग्न हाे चुके हैं, लाेगाें ने घराें की छत पर चढ़कर जान बचाई है। ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए वायुसेना भी रेस्क्यू में जुट गई है। वहीं, इस बीच मड़वारी गांव की एक बच्ची ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है।

सिंध नदी में बाढ़ का कहर जारी :

बता दें कि सिंध नदी में बाढ़ का कहर जारी है, सिंध नदी में बाढ़ से भिंड जिले के कई गांव डूब चुके हैं, ऐसा ही एक गांव मड़वारी है। यहां की एक बच्ची ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है।

बाढ़ में फंसी बच्ची ने वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार

मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो गुरुवार की सुबह शेयर हुआ, वीडियो प्रशासनिक अफसरों के पास पहुंच गया है, वीडियो में बच्ची कह रही है, मेरा नाम प्रियंका गोयल है, मेरा गांव टापू पर बसा है। हर ओर पानी आ चुका है। गांव डूबने वाला है कृपया मदद करें, प्लीज हम लोगों को बचा लीजिए।

भिंड कलेक्टर ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के भिंड कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा- जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा एसडीईआरएफ की सहायता से अटेर अंतर्गत कोषड में बाढ़ में फँसे ग्रामीण व्यक्तियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह से भिण्ड में सिंध एवं चंबल के जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा मुख्यमंत्री को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं प्रभावित ग्रामों, राहत कैम्प एवं लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में भी अवगत करवाया गया।उन्होंने बताया की जिले में पुलिस, प्रशासन, आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com