शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी को लेना होगी : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : पदयात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि शहर हम सभी का है इसको स्वच्छ, सुंदर व भयमुक्त वातारवण बनाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।
शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी को लेना होगी : ऊर्जा मंत्री
शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी को लेना होगी : ऊर्जा मंत्रीSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर को स्व'थ एवं सुन्दर बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वह सड़क पर बैठकर लोगों की समस्याएं तो सुन ही रहे हैं साथ ही निरीक्षण कर जहां खामी मिल रही है उसको लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि शहर हम सभी का है इसको स्वच्छ, सुंदर व भयमुक्त वातारवण बनाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करें तो हम अपने शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर ला सकते हैं। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता, पानी बचाओ के साथ ही गंदे पानी से निजात हेतु टोंटी लगाओ , बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागृति हेतु प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा दो दिवसीय पदयात्रा निकाली गई है। शनिवार को पदयात्रा का शुभांरभ सार्वजनिक धर्मशाला घासमंडी से हुआ। पदयात्रा में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया।

4 माह में एक भी जांच नहीं क्यों?

तोमर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय औषधालय एवं प्रसूति गृह घासमंडी लधेडी का निरीक्षण करते हुए डाक्टरों की उपस्थिति के बारें में जानकारी ली, साथ ही अस्पताल में की जाने वाली जांचो के लिए रजिस्टर चैक करते हुए बोले पिछले 4 माह से एक भी जांच नही हो रही है, इस पर डॉक्टर विजय उटगेरकर ने बताया कि लेब टैक्नीशियन को हटा दिया है। मंत्री ने सीएमएचओ से दूरभाष पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि अस्पताल में किस-किस सामान की आवश्यकता है आप मुझे अवगत कराये साथ ही यहां आने वाले मरीज का एक्सरे, जांचे और दवाइयों के लिए लौटाया न जाये।

मंगलेश्वर रोड एवं गोविंद पौर पर क्षेत्र की महिलाएं अपनी समस्यायें लेकर मंत्री के सामने आ गई। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि पानी नहीं आता और आता है तो गंदा आता है। इस पर मंत्री ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि 4 दिन में गंदे पानी और पानी न आने की समस्या का निराकरण कर दिया जाये, नहीं तो मैं आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा।। बिल अधिक आने व आंकलित खपत के बिल आने की शिकायत भी मंत्री से की गई। इस पर साथ में चल रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तुरंत बिलों के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

चाट के ठेले वालो को दिए डस्टबिन :

ऊर्जा मंत्री तोमर ने स्वच्छता का संदेश देते हुए चाट का ठेला लगाने वाले, सब्जी का ठेला लगाने वाले, चाय की दुकान, समोसे की दुकान लगाने वालों को डस्टबिन देते हुए कहा कि यह शहर हम सभी का है इसको स्वच्छ व साफ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। साथ ही शहर को स्वच्छता में नम्बर एक स्थान पर भी लाना है इसके लिए हमें अपने में स्वच्छता की आदत डालनी होगी।

सड़क पर बैठकर सुनी आमजन की समस्यायें :

ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा बंडाघूरा पहुंचने पर क्षेत्र की महिलायें व पुरूष बडी संख्या में मंत्री के पास अपनी समस्या लेकर सड़क पर बैठे थे, उनको देखकर मंत्री भी उनकी समस्या सुनने के लिए सड़क पर बैठ गए। सभी की समस्या सुनी तथा साथ में चल रहे अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सब मेरे परिवार के सदस्य हैं इनकी समस्या का निराकरण तुरंत किया जाये।

जमुना बाई के हाथ से खाया खाना :

ऊर्जा प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा स्वच्छता के प्रति जनजागृति के लिए निकाली जा रही पदयात्रा जैसे ही मंशा देवी वाली गली में पहुंची वैसे ही मंत्री तोमर ने जमुना बाई से कहा माई में पदयात्रा में सुबह से चल रहा हूं, भूख लगी है, कुछ बनाया हो तो खिला दो। इस पर जमुना बाई आलू मैथी की सब्जी व रोटियां लेकर आई और अपने हाथों से मंत्री तोमर को खाना खिलाया।

पदयात्रा की समाप्ति पर किया आभार व्यक्त :

उर्जा मंत्री ने दो दिन चली पदयात्रा में मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए ट्विटर के माध्यम से वीडियो जरी कर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि "जल संरक्षण, बिजली बचाओ एवं साफ-स्वच्छ ग्वालियर के उद्देश्य को लेकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन चली पदयात्रा के दौरान मिले आत्मीय स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं आपका धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com