PM मोदी के नेतृत्व में हम जीतेंगे कोरोना से युद्ध : सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे। सीएम चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 3 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा।
PM मोदी के नेतृत्व में हम जीतेंगे कोरोना से युद्ध : सीएम शिवराज
PM मोदी के नेतृत्व में हम जीतेंगे कोरोना से युद्ध : सीएम शिवराजSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं। वे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति तथा दूरदर्शी नेता हैं। प्रधानमंत्री ने आज फिर सारे देश का मार्गदर्शन किया है। सीएम चौहान ने कहा कि सारे देश और मध्यप्रदेश को उन्होंने कोरोना को परास्त करने के लिए जो रास्ता दिखाया है, दिशा दिखाई है, उसी पर चलकर हम निश्चित रूप से जल्दी ही कोरोना को परास्त करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का हम अक्षरशःपालन करेंगे क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोककर उसे समाप्त करने का यही सर्वोत्तम उपाय है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि 3 मई तक जारी रहने वाले लॉक डाउन की 15 अप्रैल को विस्तार से गाइडलाइन घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि घोषित की जा रही गाइड लाइन के आधार पर मध्यप्रदेश में कार्य होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, प्रदेश के अन्नदाता किसानों से अन्न का हर एक दाना खरीदा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार 15 अप्रैल से किसानों से रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जा रही है।मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों से अपील की है कि एसएमएस द्वारा खरीदी केन्द्रों पर पहुँचने का दिनांक और समय प्राप्त होने पर ही अपनी उपज लेकर वहां पहुँचे। श्री चौहान ने किसानों से आग्रह किया है कि खरीदी केन्द्रों पर पूरी कार्यवाही में सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन जरूर करें, जिससे कोरोना संक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com