MP Weather Update
MP Weather UpdateRE - Bhopal

मध्यप्रदेश में बदला मौसम, भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में कोहरे और बादल छाए रहने की संभावना

MP Weather Update: एमपी में लगातार मौसम बदल रहा है, ऐसे में मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोहरे-बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम

  • कहीं कोहरा और ठंड, तो कहीं तेजी से उछला पारा

  • इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे-बादल छाए रहने की जताई संभावना

MP Weather Update: एमपी में लगातार मौसम बदल रहा है, कहीं तेजी से उछला पारा तो कहीं कोहरा और ठंड पड़ रही है। ऐसे में फिर मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोहरे और बादल छाए रहने की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:

मंगलवार को मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा, भोपाल, सीधी, सतना, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया और भिंड जिला में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके साथ ही 17 जनवरी तक पूर्वी एवं पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। भिंड, ग्वालियर, मुरैना और मऊगंज में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। दतिया, शिवपुरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ और निवाड़ी में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा; न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय ग्वालियर हवाई अड्डे पर 50 मीटर दर्ज की गई।

न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, भोपाल, जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक, रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से कम एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com