मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश

भोपाल, मध्य प्रदेश : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके चलते पूर्वी मध्यप्रदेश में आने वाले जबलपुर, शहड़ोल तथा सागर संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिशSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आने वाले अनेक स्थानों पर हुई हल्की वर्षा के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान भी राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम को प्रभावित करने वाला सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बनने के फलस्वरुप बीते चौबीस घंटों के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य के उज्जैन, सिवनी, उमरिया, इंदौर, मंडला, छिंदवाड़ा, गुना, दमोह इन स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि पचमढ़ी, रीवा, रायसेन, मलाजखंड, सागर, खजुराहो, शाजापुर, रतलाम, नरसिंघपुर, होशंगाबाद, जबलपुर और टीकमगढ़ जिले में हल्की बारिश हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर आज सुबह में हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के उदय सरवटे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके चलते पूर्वी मध्यप्रदेश में आने वाले जबलपुर, शहड़ोल तथा सागर संभागों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव के चलते अगले एक दो दिन में पश्चिम मध्यप्रदेश में आने वाले राजधानी भोपाल सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि मौसम का ऐसा मिजाज 10 अगस्त तक बने रहने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com