weather news : तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, कई जगह ओले भी गिरे

एक बार फिर मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, बादल भी गरजे। कई क्षेत्रों में ओले भी गिरने की सूचना है। हवा की गति 35 किमी प्रतिघंटा बताई जा रही है।
Weather
WeatherRE Indore
Published on
2 min read

इंदौर । होली के पहले मौसम बार-बार रंग बदल रहा है। कभी तेज धूप लोगों को सता रही है तो कभी गुलाबी ठंड और तेज हवाएं लोगों को हैरान कर रही है। होली के पहले सोमवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, बादल भी गरजे। कई क्षेत्रों में ओले भी गिरने की सूचना है। हवा की गति 35 किमी प्रतिघंटा बताई जा रही है। जिससे शहर में पतझड़ आ गया है और कई जगह बैनर-पोस्टर धराशायी हो गए। 

सोमवार को दोपहर में तेज धूप थी, इसके बाद शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली। इतनी तेज हवाएं चलने से पेड़ों के पत्ते टूट कर सड़कों पर बिछ गए। शहर के कई बैनर-पोस्टर गिर पड़े, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। शाम 7 बजे बाद शहर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। हल्की बारिश शहर के कई इलाकों में हुई, जिससे शहर में ठंडक बढ़ गई। ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरने की भी सूचना है। 

तीन डिग्री बढ़ गया दिन का तापमान 

तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को दिन का तापमान जहां 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, वहीं सोमवार को इसमें 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक था। इसी तरह न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। दो रात पहले यह 20 डिग्री के पार पहुंच गया था। बादलों के कारण इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी गई थी। आद्रता सुबह 65 और शाम को 31 प्रतिशत रही। 

कई जगह बिजली हुई गुल 

मौसम के बदलाव के कारण हल्की धूल भरी आंधी भी चली और तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई। कई इलाकों में बिजली गुल होने की सूचना मिली है। कई जगह बार-बार बिजली जाती-आती रही। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com