Weather Update: मध्यप्रदेश के 6 जिले में भारी वर्षा के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
MP Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है, कई स्थानों पर हो रही हल्की से मध्यम बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान छह जिले में अतिभारी वर्षा (Heavy Rain) होने की चेतावनी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चेतावनी दी है।
बीते चौबीस घंटों के दौरान वर्षा दर्ज-
मध्यप्रदेश के मलाजखंड में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस इलाके में बीते चौबीस घंटों के दौरान वर्षा दर्ज की गई, वहीं नर्मदापुरम में इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, भोपाल शहर, धार, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सिवनी, नौगांव, उज्जैन, सीधी, रायसेन, उमरिया, जबलपुर, दमोह, बैतूल, खजुराहो, खंडवा, गुना, सागर, रतलाम, ग्वालियर, सतना जिले में वर्षा दर्ज की गई।
इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा के आसार-
भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बुलेटिन के माध्यम से बताया है कि, राज्य के रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर जिले में अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रीवा, चंबल और शहडोल संभागों के अलावा राजधानी भोपाल, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, हरदा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में गरज चमक के साथ भारी वर्षा के आसार हैं।
राज्य की राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और उज्जैन संभागों के अलावा गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले में अधिकांश स्थानों पर तथा सागर, रीवा एवं चंबल संभागों के जिले के अलावा ग्वालियर और दतिया जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से आसमान में बादल छाये रहे, बीच-बीच में हल्की वर्षा दर्ज की गई। अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल और इसके आसपास कई बादल छाये रहने के अलावा शहर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ वर्षा हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।