अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कही ये बात

International Day Of Older Persons 2021: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सीएम ने कहा- बुजुर्गों के दिये संस्कार ही सभ्य समाज की नींव हैं। उन्हीं से हमें जीवन की दिशा, अनुभव और अच्छे संस्कार मिलते हैं।
International Day Of Older Persons
International Day Of Older PersonsSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है। बुजुर्गों के लिए ये खास दिन दिन हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बुजुर्गों को प्रभावित करने वाली समस्या के बारे में जागरूकता फैलाना है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को बधाई दी है।

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, कही ये बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई है, इसी के साथ सीएम शिवराज ने कहा कि बुजुर्गों के दिये संस्कार ही सभ्य समाज की नींव हैं। उन्हीं से हमें जीवन की दिशा,अनुभव और अच्छे संस्कार मिलते हैं, आइये, इस दिवस अवसर पर हम बुजुर्गों का समर्पण भाव से सेवा का संकल्प लें एवं उनकी सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखें।

सीएम शिवराज बोले-

सीएम शिवराज ने कहा- मैं आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि यह हेल्पलाइन राज्य के निवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। राज्य शासन सभी वृद्धजनों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा वरिष्ठजनों की सहायता हेतु हेल्पलाइन-एल्डरलाइन (टोल फ्री नंबर 14567) को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य में उक्त एल्डरलाइन 28 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होकर संचालित है।

बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र ने विश्व में वृद्धों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया था कि हर साल '1 अक्टूबर' को 'अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' के रूप में मनाया जाए। इस दिवस के माध्यम से बुजुर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद 1 अक्टूबर, 1991 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया, तभी से यह क्रम जारी है।

आज दुनियाभर में वृद्धजनों के सम्मान और उनके देखभाल के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है, भारत में बच्चों को घरों में ही यह शिक्षा दी जाती है कि किसी भी हाल में बड़ों का सम्मान किया जाना चाहिए. वहीं अंर्तराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय दिवस के जरिए यह बताया जाता है कि हमें अपने आस पास रहने वाले सभी बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com