कटनी का सुनियोजित विकास कर सुन्दर और स्वच्छ शहर बनायेंगे : शिवराज

श्री चौहान ने नगर निगम कटनी की पंचवर्षीय विकास कार्ययोजना 2021-26, नगर परिषद बरही, विजयराघवगढ़ और कैमोर की वर्षवार विकास और निर्माण कार्य-योजना की रणनीति एवं कार्यवाहियों की समीक्षा की।
कटनी का सुनियोजित विकास कर सुन्दर और स्वच्छ शहर बनायेंगे : शिवराज
कटनी का सुनियोजित विकास कर सुन्दर और स्वच्छ शहर बनायेंगे : शिवराजSocial Media

कटनी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि औद्योगिक और प्रचुर खनिज सम्पदा की पहचान रखने वाले कटनी जिले के सभी नगरों का सुनियोजित विकास कर सुंदर और सबसे स्वच्छ नगर बनाया जायेगा। श्री चौहान ने नगर निगम कटनी की पंचवर्षीय विकास कार्ययोजना 2021-26, नगर परिषद बरही, विजयराघवगढ़ और कैमोर की वर्षवार विकास और निर्माण कार्य-योजना की रणनीति एवं कार्यवाहियों की समीक्षा की। बैठक में खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, खनिज संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय प्रभात पाण्डे, जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी जिला विकास और जन-कल्याण की दिशा में तेजी से आगे बढ़े और विकास की नई ऊँचाईयों को छुए, इसके लिये सभी जन-प्रतिनिधि मिलकर शहर को आगे बढ़ाने का कार्य करें। श्री चौहान ने कहा कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए कटनी में एयर स्ट्रिप के लिये जिला प्रशासन उचित भूमि का चयन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी जिले में सभी प्रकार के खनिजों की प्रचुरता है। स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खनिजों का उचित दोहन और कच्चे माल की वैल्यू एडीसन और प्र-संस्करण के संबंध में भी प्रयास किये जायेंगे।

श्री चौहान ने कटनी शहर के सीवरेज प्लान और पेयजल योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित निविदाकार को कार्य पूरा करने के लिये डेडलाईन तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है, अत: जन-कल्याण, विकास कार्यों के साथ स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए बताया कि स्वच्छता में अव्वल रहने पर वहाँ संक्रामक बीमारियों का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता में कटनी को सबसे स्वच्छ बनाने और उसे नंबर वन रखने का कार्य हम-सब मिलकर करेंगे। स्वच्छता गौरव का विषय बने और गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कराने के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा की जाये। नेकी की दीवार की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ मानवीय पहल है, इस काम को आगे बढ़ायें।

मुख्यमंत्री ने शहरी विकास अधोसंरचना, यातायात सुधार और परिवहन सेवाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कटनी शहर की व्यवहारिक आवश्यकताओं एवं परिस्थितियों के अनुरूप नागरिकों की सुविधाएँ विकसित करने का प्रयास किया जाये।

श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्र की महिलाओं के स्व- सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़कर सशक्त और सक्षम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कटनी जिले की नगर निगम को प्रधानमंत्री आत्म-निर्भर स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना में बेहतर काम कर प्रदेश में चौथे स्थान पर आने की बधाई दी। कटनी में निर्धारित लक्ष्य 5400 के विरूद्ध 4300 पथ विक्रेताओं को स्वनिधि योजना का लाभ दिया गया है।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कटनी नगर निगम की पंचवर्षीय रोडमैप की वर्ष 2026 तक 704 करोड़ 73 लाख रूपये लागत की कार्य-योजना बनाई गई है। इसी प्रकार वार्षिक कार्य-योजना में वर्ष 2021-22 में 132 करोड़ के विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कार्य-योजना के प्रमुख बिंदुओं शहरी अधोसंरचना विकास, आजीविका संवर्धन, राजस्व एवं प्रशासकीय सुधार, पर्यावरण संरक्षण , पर्यटन एवं पर्यटन सर्किट का विकास आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कटनी शहर में एक सार्वजनिक पार्क इस प्रकार विकसित किया जाये कि वह लोगों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित करे और दूसरे शहरों से आने वाले लोग उस पार्क को देखे बिना नहीं जाये।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com