नए कृषि कानूनों से कोई बंधुआ मजदूर नहीं बनेगा : शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि नए कृषि कानूनों के कारण कोई भी किसान बंधुआ मजदूर नहीं बनेगा।
नए कृषि कानूनों से कोई बंधुआ मजदूर नहीं बनेगा : शिवराज
नए कृषि कानूनों से कोई बंधुआ मजदूर नहीं बनेगा : शिवराजSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि नए कृषि कानूनों के कारण कोई भी किसान बंधुआ मजदूर नहीं बनेगा। श्री चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ द्वारा चर्चा में शामिल होने के दौरान हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। दरअसल श्री कमलनाथ ने चर्चा के दौरान कहा कि अभिभाषण में कृषि कानूनों को लेकर भी जिक्र किया जा सकता था। उन्होंने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए इन्हें सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया और कहा कि इन कानूनों के कारण हमारे किसान 'परमानेंट बंधुआ मजदूर' बन जाएंगे। श्री चौहान ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बंधुआ मजदूर बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रत्येक बात का जवाब देंगे, लेकिन इस समय इसलिए हस्तक्षेप करना पड़ रहा है, ताकि कोई गलत संदेश नहीं जाए।

इसके पहले श्री चौहान ने श्री कमलनाथ द्वारा अपनी बात रखे जाने के दौरान पूर्व में भी हस्तक्षेप किया और कहा कि वे चाहते हैं कि जब मैं (श्री चौहान) जवाब दूं, तो श्री कमलनाथ सदन में मौजूद रहकर उनकी बात को अवश्य सुनें। श्री कमलनाथ की बात पूरी होने पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी अध्यक्ष गिरीश गौतम की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि जब मुख्यमंत्री अपनी बात रखें, तो श्री कमलनाथ अवश्य सदन में मौजूद रहें और इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस पर श्री गौतम ने कहा कि वे कमलनाथ की सुविधा अनुसार समय तय करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि श्री चौहान के जवाब के दौरान कमलनाथ मौजूद रहें। कमलनाथ ने भी आश्वासन दिया कि वे इस बात का पूरा प्रयास करेंगे। इसके पहले बुधवार को सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत सत्तारूढ़ दल भाजपा के वरिष्ठ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने की।

शिवराज आज रखेंगे अपनी बात

दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव और विपक्ष की ओर से पेश किए गए संशोधन प्रस्तावों पर बुधवार को सदन में एक साथ चर्चा प्रारंभ हुई है, जो गुरुवार शाम तक चलने की संभावना है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भी अपनी बात रखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com