कोरोना से तो जीत लिया, पर समाज से कैसे जीतें !

मध्यप्रदेश के शिवपुर में रहने वाले एक शख्स ने पड़ोसियों की अवहेलना के रहते घर के बहार "यह माकन बिकाऊ है" का पोस्टर लगाया, शख्स पहले कोरोना संक्रमित था लेकिन अब पूरी तरह ठीक हो कर घर वापस लौट आया है।
कोरोना से तो जीत लिया, पर समाज से कैसे जीतें !
कोरोना से तो जीत लिया, पर समाज से कैसे जीतें !Social Media

राजएक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश जहाँ जतन कर रहा है, वहीं मध्यप्रदेश के शिवपुर से एक मामला ऐसा भी आया है जहाँ कोरोना के संक्रमण से उभर चुके परिवार को पड़ोसियों की आलोचन और दुर्व्यहार का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी में पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए दीपक शर्मा ने अपने घर के बहार पड़ोसियों के दुर्व्यहार और तानों से तंग आकर अपने घर के बहार "यह माकन बिकाऊ है" का पोस्टर लगा दिया है। दीपक का कहना है के उन्होंने अपने मनोबल से ये कोरोना की लड़ाई तो जीत ली, लेकिन पड़ोसियों के सामने उनका मनोबल पूरी तरह टूट चुका है। लिहाज़ा अब वह अपना घर बेच कर अपने परिवार के साथ कहीं और बसना चाहते हैं।

दीपक से बात करने जब मीडिया उनके घर पहुंची तो उन्हों कहा कि, " में अपने मनोबल के चलते कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने में सफल रहा और अब पूरी तरह स्‍वस्‍थ हूँ। कोरोना के खिलाफ इस संघर्ष में उनका मनोबल जिला प्रशासन, डॉक्‍टर्स, नर्स, मीडिया ने लगातार फोन करके बढ़ाया और अब, जब वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ होकर शिवकालोनी स्थित अपने घर लौट आए हैं, तो अब उनके पड़ोसी उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। जिससे वह बुरी तरह आहत हैं। उन्‍होंने कहा कि, बीमारी किसी को भी हो सकती है लेकिन हमें बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए।

वहीं दीपक के पिता जानकीलाल शर्मा का कहना है कि, उनके पड़ोसी उनके घर न तो सब्जी और न ही दूध वाले को आने दे रहे हैं। जिस वहज से उन्हें जीवन व्यापन के लिए ज़रूरी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यही नहीं रात में कुछ लोग उनके घर का दरवाजा पीट-पीटकर गाली-गलौज कर उन्हें घर खाली कर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

मामला मीडिया में उछलने के बाद ये बात अब पुलिस के कानों तक भी पहुंच चुकी है। लिहाज़ा एसपी ने ये आश्वासन दिया है कि, मामले की जाँच कर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com