आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहे हैं कार्य

मध्यप्रदेश की राज्यपाल ने विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर अपने अभिभाषण में कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना संकटकाल में मुश्किल को मुमकिन में बदलने का मंत्र 'आत्मनिर्भरता' का दिया।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहे हैं कार्य
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहे हैं कार्यSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर अपने अभिभाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकटकाल में मुश्किल को मुमकिन में बदलने का मंत्र 'आत्मनिर्भरता' का दिया। इसी से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना पर तेजी से कार्य शुरू किया गया। इस दिशा में भी राज्य ने रोडमैप बना लिया और उसके लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं।

राज्यपाल ने आकड़ों के हवाले से कहा कि मार्च 2020 में जहां कोरोना टेस्टिंग क्षमता 300 थी, उसे बढ़ाकर 30 हजार से अधिक किया गया। टेस्टिंग लेब की संख्या तीन से बढ़ाकर 32 हो गयी है। अब वर्तमान में हमारे पास तीन लाख 50 हजार से ज्यादा पीपीई किट्स और लगभग दो लाख 40 हजार से अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दिया गया।

श्रीमती पटेल ने कहा कि जहां सरकार के समक्ष कोरोना से निपटने की चुनौती थी, तो अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखना भी जरूरी था। इसके अलावा लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों को सुरक्षित ढंग से अपने-अपने घर और स्थान पर पहुंचाना भी चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन हमारी सरकार और प्रशासन ने संयम और मजबूती से कदम उठाए और धीरे-धीरे सभी कामों को बेहतर ढंग से पूर्ण किया गया।

मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना लागू :

उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना लागू कर एक लाख 55 हजार श्रमिकों के खातों में 15 करोड़ रुपयों से अधिक की राशि अंतरित की गई। इस दौरान कोरोना से संघर्ष के दौरान शहीद हुए 26 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 13 करोड़ रुपयों की राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कोरोना संकटकाल में मुश्किल को मुमकिन में बदलने का मंत्र 'आत्मनिर्भरता' का दिया। इसी से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना पर तेजी से कार्य शुरू किया गया। इस दिशा में भी राज्य ने रोडमैप बना लिया और उसके लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं।

सरकार ने माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान :

राज्य सरकार की ओर से इस दौरान माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान का जिक्र करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि एक अप्रैल 2020 से चलाए गए अभियान के तहत लगभग 1500 भू-माफियाओं से 3300 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त कराई गई। इस भूमि की कीमत 8800 करोड़ रुपए आंकी गयी है। इसी तरह चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

धर्मांतरण रोकने धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 लागू किया :

उन्होंने बताया कि राज्य में डरा धमकाकर और प्रलोभर देकर विवाह और धर्मांतरण रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 लागू किया गया। राज्य में विभिन्न स्थानों से अपहृत 9500 से अधिक बेटियों को मुक्त कराया गया। उन्होंने सुशासन, कृषि, बिजली, ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता रोजगार के नए अवसर मुहैया कराना भी है। इस दिशा में भी तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों किए जा रहे कार्यों का जिक्र :

श्रीमती पटेल ने नगरीय विकास, पर्यटन, चिकित्सा शिक्षा, बालिका कल्याण, गौसंरक्षण और अन्य क्षेत्रों में भी किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया और भविष्य की योजनाओं की ओर संकेत किए। उन्होंने बताया कि राज्य में निराश्रित गौवंश के व्यवस्थापन के लिए एक हजार गौशालाएं बनायी जा रही हैं, जिनमें से 905 का संचालन प्रारंभ हो गया है। जलस्त्रोत के संरक्षण, संवर्धन और विस्तार के कार्य भी जारी है।

अटल चंबल प्रोग्रेस वे महत्वाकांक्षी योजना :

राज्यपाल ने ग्वालियर चंबल अंचल की अटल चंबल प्रोग्रेस वे जैसी महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले से होकर यह मार्ग निकलेगा। इसके आसपास औद्योगिक विकास के लिए पांच औद्योगिक केंद्र विकसित करने की योजना है। इसके अलावा नर्मदा एक्सप्रेस वे भी बनाया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी और कृषि आधारित क्षेत्र की विकसित करने की योजनाओं के बारे में भी उन्होंने बताया। उन्होंने अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति और जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com