World Tribal Day 2022
World Tribal Day 2022Social Media

आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक दिलाने के लिये कांग्रेस सदैव संकल्पित रही है: कमलनाथ

World Tribal Day 2022: विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कमलनाथ ने कहा-आदिवासी समाज हमारा परिवार है।

World Tribal Day 2022: हर साल 9 अगस्त को दुनियाभर में "विश्व आदिवासी दिवस" मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है तथा उन योगदानों को स्वीकार करना है जो स्वदेशी लोग वैश्विक मुद्दों जैसे पर्यावरण संरक्षण हेतु करते हैं। इस मौके पर कमलनाथ ने ट्वीट कर सभी को आदिवासी दिवस की बधाई दी है।

कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस' की दी हार्दिक बधाई :

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- विश्व आदिवासी दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आदिवासी वर्ग हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में सदैव जाने जाते है। आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिये कांग्रेस सदैव संकल्पित रही है।

कमलनाथ का संदेश:

हमारी सरकार बनते ही हम पेसा कानून को लागू करेंगे, हम बैकलॉग पदों पर भर्ती करेंगे, हम विश्व आदिवासी दिवस पर फिर से अवकाश देंगे। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हॅू कि हम 2023 में सरकार बनाकर आपके साथ पूरी मजबूती से काम करेंगे। “जय जोहार, जय मध्यप्रदेश”

आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कमलनाथ ने कहा-

विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, आदिवासी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक हितो की न केवल कांग्रेस संरक्षक रही है बल्कि आदिवासी वर्ग की भलाई के लिये हरसंभव कार्ययोजनाएँ भी कांग्रेस सरकारों के समय ही संचालित की गयी, जिससे उनके विकास की नई इबारत लिखी गयी। आज आदिवासी वर्ग निरंतर उत्पीड़न , दमन व अत्याचार का शिकार हो रहा है , उसके हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। अब समय आ गया है कि आदिवासी वर्ग अपने अधिकारो की रक्षा के लिये एवं इस अत्याचार , दमन व उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मुखर होकर अपनी आवाज़ बुलंद करे।

देश की जल, ज़मीन और जंगल के पहले हक़दार आदिवासी साथियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आदिवासी समाज हमारा परिवार है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासी समाज के हितों को ध्यान में रखते हुये निर्णय लिये हैं। “जय जोहार, जय मध्यप्रदेश”

मध्यप्रदेश कांग्रेस

पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट:

पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- विश्वभर के आदिवासियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हमें अपनी एकजुटता से आदिवासी भाई बहनों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहने का संकल्प लेना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com