मध्य प्रदेश : मौसम विभाग ने जिलों के लिए जारी किए बारिश के यलो-ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून के एक बार फिर एक्टिव होने के संकेत दिए हैं। साथ ही कई जिलों में बारिश के यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिए हैं।
मध्य प्रदेश : मौसम विभाग ने जिलों के लिए जारी किए बारिश के येलो-ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश : मौसम विभाग ने जिलों के लिए जारी किए बारिश के येलो-ऑरेंज अलर्टSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। नदियों के मायका कहलाने वाले मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है। कुछ दिन लगातर धूप खिलने के बाद अब एक बार फिर प्रदेश में बारिश के आसार नजर आरहे हैं। हालांकि, प्रदेश में मानसून के आने के बाद भारी बरसात से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। वहीं, अब एक बार फिर मौसम विभाग ने मानसून के एक बार फिर एक्टिव होने के संकेत देते हुए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

जिलों में बारिश का अलर्ट :

दरअसल, मध्य प्रदेश में मानसून के आते ही कई जिलों में बारिश ने तांडव मचा दिया था। कई जिलों में बाढ़ से लोगों के घर में पानी भर गया, लोगों का जीवन तहस-नहस हो गया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से मानसून ने करवट बदल ली थी और प्रदेश में बारिश का नाम और निशान तक नजर नहीं आरहा था। हालांकि, ऐसे में 15 जिले ऐसे है जिनमें सूखा पड़ने लगा है। यहां किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं यहां बारिश न होने से पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों के लिए बारिश का यलो और ओरंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना :

मध्यप्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, 'मध्यप्रदेश में 'मानसूनी सिस्टम अगले दो-तीन दिनों में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। इस हफ्ते में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।' बता दें, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान जबरलपुर, भोपाल, शहडोल, इंदौर और होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर सागर रीवा एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। वहीं, बारिश के प्रमुख आंकड़े सिंगरौली, बरला 11, रेहती, खातेगांव 8, छपरा, बड़वाह, पानसेमल, सनावद, बाग, डही ग्यारसपुर, जैतहरी, बुरहानपुर 7 सेंटीमीटर रहे।

मौसम विभाग के अलर्ट :

ऑरेंज अलर्ट : बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश से अति बारिश की संभावना एवं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना जताई गई है।

यलो अलर्ट : रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, राजगढ़, सीहोर, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, हरदा, धार, खरगोन, देवास और शाजापुर जिले में भारी बारिश की संभावना एवं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना जताई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com