भोपाल के युवा कलाकार ने बनाई 'गुरु नानक देव' की तस्वीर
भोपाल के युवा कलाकार ने बनाई 'गुरु नानक देव' की तस्वीरShahid Kamil

भोपाल के युवा कलाकार ने दिखाया हुनर, 10 हजार कीलों से बनाई 'गुरु नानक देव' की तस्वीर

भोपाल, मध्यप्रदेश। "गुरुनानक साहब" के जन्मोत्सव के अवसर पर भोपाल के युवा कलाकार इमरान खान ने 10 हजार कीलों से गुरु नानक देव की तस्वीर बनाई है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सिक्ख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु "गुरुनानक साहब" के जन्मोत्सव ( प्रकाश पर्व ) के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के युवा कलाकार इमरान खान आर्टिस्ट के द्वारा लगभग 10 हज़ार कीलों से लकड़ी के बोर्ड का उपयोग कर "गुरुनानक देव" (Guru Nanak) का छायाचित्र बेहद ही खास तरीके से तैयार किया है।

बता दें कि एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) के एक युवा कलाकार इमरान खान ने अपनी कला का जादू बिखेरा है, इमरान खान ने 10 हजार कीलों से बनाई 'गुरु नानक देव' की तस्वीर बनाई है, जो बेहद अलग है। इस तस्वीर को कीलों से बनाने का खास मकसद ये है कीलों को जहाँ ठोक दिया जाता है वो अपनी जगह से हिलती नहीं है और गुरुनानक अपनी कोम को जैसा सिखा के गए हैं आज भी सिख उस पर पूरी तरह अमल करते हैं।

भोपाल के युवा कलाकार इमरान खान ने बताया

राजधानी भोपाल के युवा कलाकार इमरान खान ने बताया कि उन्हे इस कला को तैयार करने में लगभग 7-8 महीने का समय लग गया है, आपको बता दें इमरान इससे पहले इसी प्रकार से संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर जी एवं सैयदना मुफाद्दल साहब का छायाचित्र भी बना चुके हैं जिसके लिए वे भोपाल शहर में काफी प्रसिद्ध हैं।

बताते चलें कि, सिख पंथ के संस्थापक, भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक श्रद्धेय गुरु नानक देव की जयंती हर साल कार्तिक पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह तिथ‍ि 19 नवंबर यानी आज है और उनकी 552वीं जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। सिख धर्म में गुरु नानक जयंती बहुत बड़ा त्यौहार माना जाता है, गुरु नानक सिख धर्म के संस्थापक और पहले सिख गुरु थे। नानक अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबन्धु - सभी के गुण समेटे हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com