भगवान परशुराम के होर्डिंग लगा रहे युवकों पर लाठियों से हमला
भगवान परशुराम के होर्डिंग लगा रहे युवकों पर लाठियों से हमलाSocial Media

भगवान परशुराम के होर्डिंग लगा रहे युवकों पर लाठियों से हमला, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

मुरैना जिले से खबर है कि, यहां पोरसा कस्बे के भिंड रोड पर भगवान परशुराम जयंती समारोह को लेकर होर्डिंग लगा रहे युवकों पर चार युवकों ने लाठियों से हमला कर दिया।

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, यहां पोरसा कस्बे के भिंड रोड पर भगवान परशुराम जयंती समारोह को लेकर होर्डिंग लगा रहे युवकों पर चार युवकों ने लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग काफी आक्रोशित हो गए, जिसके बाद थाने पर इकट्ठा हो गए। जहां एक नामजद आरोपित व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू शर्मा शुक्रवार की रात अपने साथियों के साथ गाड़ी में भगवान परशुराम के होर्डिंग रखकर भिंड रोड पर उन्हें लगवाने का काम कर रहे थे। इसी बीच भिंड रोड पर एक युवक गाड़ी में रखे होर्डिंग को खींचने लगा। जब इसका मोनू शर्मा व उसके साथियों ने विरोध किया, तो युवक के साथ मौजूद उसके साथियों ने लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें मोनू शर्मा गाड़ी के विंडस्क्रीन पर एक लाठी आकर लगी। जिससे विंड स्क्रीन टूट गई।

बता दें कि, घटना के बाद ब्राह्मण समाज के लोग थाने पर इकट्ठा हो गए। जहां आरोपितों पर मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस इस मामले में मोनू शर्मा की फरियाद पर एक आरोपित रिंकू तोमर निवासी मंदोखर तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

भोपाल नगर निगम की कचरा गाड़ी में फेंकी गईं परशुराम की तस्वीरें:

वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान परशुराम का अपमान किया गया है। भोपाल नगर निगम ने होर्डिंग में लगी परशुराम की तस्वीरों को निकालकर कचरा गाड़ी में डाल दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस पर कांग्रेस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रही है। पूरा मामला भोपाल के अशोका गार्डन के 80 फिट रोड़ का है, जहां परशुराम जयंती पर कचरे की गाड़ी में परशुराम की तस्वीरें डालने का मामला सामने आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com