महाराष्ट्र CM की मंत्रिमंडल के साथ हुई बैठक, नम नज़र आई ठाकरे की आंखे, दे सकते है कभी भी इस्तीफा

महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच खबर आई है कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में ठाकरे की आंखे नम नजर आई।
महाराष्ट्र CM की मंत्रिमंडल के साथ हुई बैठक
महाराष्ट्र CM की मंत्रिमंडल के साथ हुई बैठकSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच खबर आई है कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक का ऐसे समय में होना। अपने आप में बड़ी खबर इसलिए है क्योंकि, राज्यपाल द्वारा गुरुवार को सदन में शक्ति परीक्षण कराए जाने के निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी है। इस बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए बयानों को देख कर ऐसा माना जा रहा है कि, अब वह घुटने टेकने के मूड में है। इतना ही नहीं वह जल्द ही इस्तीफा भी दे सकते हैं।

मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन :

दरअसल, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बुधवार को ऑनलाइन मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'उनके अपनों ने धोखा दिया, लेकिन गठबंधन सहयोगी होने के नाते आपने ढाई साल तक साथ दिया इसके लिए आपका धन्यवाद।' इस बैठक में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना के अलावा एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते ऑनलाइन शामिल हुए थे। इस बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे ने अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए ये बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार :

इस मामले में मीडिया के हवाले से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, 'यदि सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल द्वारा बुलाए गए फ्लोर टेस्ट की अनुमति दे देती है तो उद्धव ठाकरे का इस्तीफा देना तय है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, 'ठाकरे फ्लोर टेस्ट के लिए नहीं जाएंगे और उससे पहले ही वह इस्तीफा दे देंगे। खबर तो यह भी है कि, इस बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे की आंखे नम नजर आई। साथ ही उन्होंने अपनों के धोखा देने की भी बात कही। इससे पहले कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बी .आर आंबेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष नमन किया।

महाराष्ट्र मंत्री जयंत पाटिल का कहना :

बताते चलें, इस महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री जयंत पाटिल ने कहा, "आज मुख्यमंत्री जी ने हमारे तीनों पार्टियों ने जो ढाई साल में अच्छा काम किया उस पर आभार व्यक्त किया है। कल अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगी कि विश्वास मत होगा तब तय होगा कि ये बैठक आखिरी है या नहीं। उन्होंने (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) कहा कि मेरी खुद की पार्टी ने मुझे दगा दिया है ये बहुत ही दुर्भाग्य है और इसके लिए उन्होंने दुख भी जताया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com