महाराष्ट्र के बीड जिले में 2 अलग-अलग भीषण हादसे, 10 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बीड जिले में 2 अलग-अलग भीषण हादसे, 10 लोगों की मौतSocial Media

महाराष्ट्र के बीड जिले में 2 अलग-अलग भीषण हादसे, 10 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले में दो अलग-अलग हादसे हुए, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। एक हादसा धामनगांव गांव में एम्बुलेंस और ट्रक की टक्‍कर, जबकि दूसरा हादसा यात्रियों से भरी एक बस पलटने से हुआ है।

हाइलाइट्स :

  • आष्टी जामखेड रोड पर गंधनवाड़ी फाटा के पास यात्रियों से भरी बस पलटी

  • धामनगांव गांव में एंबुलेंस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर

  • दोनों जगहों पर हुए हादसे में 10 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र राज्‍य में आज गुरुवार को दो जगहों पर भीषण सड़क हादसे हुए है, जिसमें कारण 10 लाेगों की जान चली गई है। इस दौरान हादसे वाहनों की टक्‍कर एवं वाहन पलटने के कारण हुए है।

दरअसल, पहला हादसा आष्टी जामखेड रोड पर गंधनवाड़ी फाटा के पास हुआ है। यहां 40-45 यात्रियों से भरी एक बस जा रही थी, तभी अचानक से यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आज गुरूवार को सुबह करीब 6 बजे हुआ है। बताया जा रहा है, यह बस सागर ट्रैवल्स की प्राइवेट बस थी, जो मुंबई से बीड आ रही थी। तभी यह बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी मिली है कि, सुबह-सुबह मुंबई से बीड की ओर आते समय आष्टा हरिनारायण पर टर्न लेते समय बस नियंत्रण खो बैठी और हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए और बस सड़क से 150 फीट नीचे खाई में गिरी। 

तो वहीं, इस हादसे के 6 घंटे के अंदर दूसरो हादसा हो गया। इस दौरान धामनगांव गांव में हादसा हुआ। दिल्ली के आष्टी तालुका के धामनगांव से एक मरीज को अहमदनगर ले जाते समय रात में धौलावडगांव में एंबुलेंस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। एम्बुलेंस और ट्रक की एक-दूसरे से जबरदस्‍त भीड़त होले से डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसा, इस हादसे में सांगवी पाटन के डॉ। राजेश ज़िन्जुर्के (उम्र 38 वर्ष) और धामनगांव के एम्बुलेंस चालक भरत लोखंडे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस में कुल पांच लोग सवार थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com