एक बिल्ली को बचाने के लिए 5 लोगों की बलि !

महाराष्ट्र के अहमदनगर के नेवासा तहसील में कुँए में गिरी बिल्ली को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।
बिल्ली को बचाने
बिल्ली को बचाने RE

हाइलाइट्स :

  • बिल्ली को बचाने चक्कर में पांच लोगों की बलि

  • खण्डार कुँए में गिरी एक बिल्ली को बचाने के लिए एक ही परिवार के 6 लोग कूदे

  • खण्डार कुँए में पड़े एनिमल वेस्ट में डूबने से हुई पांच लोगों की मौत

अहमदनगर, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के अहमदनगर के नेवासा तहसील में एक अजीबोगरीब और दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ एक बिल्ली को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात एक बायोगैस गड्ढे के रूप में इस्तेमाल होने वाले खण्डार कुँए में गिरी एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में पांच लोगों की मौत हो गई। अहमदनगर के नेवासा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव के अनुसार, "बचाव दल ने उन छह लोगों में से पांच के शव बरामद किए गए हैं।"

पुलिस ने क्या कहा ?

नेवासा पुलिस के अनुसार, यह घटना वाकडी गांव में एनिमल वेस्ट से भरे हुए खण्डार कुँए में हुई। नेवासा पुलिस स्टेशन के प्रभारी धनंजय जाधव ने कहा, "दुर्घटनावश कुएं में गिरी बिल्ली को बचाने के लिए सबसे पहले एक युवक कुएं में कूदा, और अन्य लोगों ने भी उसका अनुसरण किया जहां एनिमल वेस्ट वाली गैस के कारण पांचों लोग बेहोश हो गए है और वहीँ डैम तोड़ दिया। डूबने वालों की पहचान माणिक गोविंद काले (65), संदीप माणिक काले (36), बब्लू अनिल काले (28), अनिल बापुराव काले (53) और बाबासाहेब गायकवाड (36) के रूप में की गई है।

एक की बचाई गई जान :

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति जो कमर में रस्सी बांधकर कुँए में घुसा था, वह बच गया और बाद में उसे पुलिस ने बचा लिया। कुएं में कुल छह लोग गए थे। बचाव दल ने पांच के शव बरामद किए। इन सभी की मौत बिल्ली को बचाने की कोशिश में हुई।जबकि एक घायल विजय माणिक काले (35) को भर्ती कराया गया है नेवासा के ग्रामीण अस्पताल में और बाद में अहमदनगर के एपेक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।अस्पताल में इलाज चल रहा है।'

नेवासा पुलिस के अनुसार इस खण्डार कुँए का उपयोग बॉयोगैस प्लांट के लिए हो रहा था। एक के बाद एक कुएं में उतरे लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने मौत हुई। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिवजवाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर ही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com