संजय राउत
संजय राउतRaj Express

अजित पवार इतने प्रभावशाली नहीं कि शरद को केंद्रीय मंत्री बना सकें : संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इतने प्रभावशाली नहीं हैं कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दे सकें।
Published on

हाइलाइट्स :

  • अजीत पवार ने शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की थी।

  • शरद पवार ने अजित पवार को बनाया है और राजनीतिक जगत में उनका कद ऊंचा है।

  • अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें।

मुंबई, महाराष्ट्र। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे ) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इतने प्रभावशाली नहीं हैं कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दे सकें।

संजय राउत वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि अजीत पवार ने शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की थी।

संजय राउत ने मीडिया से कहा कि शरद पवार ने अजित पवार को बनाया है और राजनीतिक जगत में उनका कद ऊंचा है।

संजय राउत ने कहा, “अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें। अजित पवार को शरद पवार साहब ने बनाया, शरद पवार को अजित पवार ने नहीं बनाया। उनका (शरद पवार) कद ऊंचा है।”

गौरतलब है कि पृथ्वीराज चव्हाण ने पहले दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शरद पवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय की पेशकश की थी।

पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि पुणे में व्यवसायी अतुल चोरडिया के स्वामित्व वाले बंगले पर राकांपा सुप्रीमो और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच एक बैठक हुई। यह बैठक कथित तौर पर भाजपा के प्रस्ताव के इर्द-गिर्द घूमती रही। श्री चव्हाण के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि बैठक में राकांपा गुट के नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे, जिससे चर्चा की गंभीरता का पता चलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com